CM Yogi: जाति और मजहब को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- हमें बनाना है ऐसा भारत

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पूरे प्रदेश में 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर नागरिक को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत का' संकल्प लेना होगा.

Manoj Arya
Manoj Arya

हाइलाइट

  • सीएम योगी ने मेरी माटी, मेरा देश अभियान की शुरुआत की
  • योगी ने कहा, जी-20 समूह की अध्यक्षता आज भारत के पास
  • हम दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं- सीएम योगी

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पूरे प्रदेश में 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की शुरुआत की. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि हर नागरिक को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का संकल्प लेना होगा और ‘‘हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत और मजहब के आधार पर किसी भी तरह का भेदभाव न हो.''

उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार, काकोरी कांड की 98वीं वर्षगांठ पर 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महान क्रांतिकारियों, अमर शहीदों और वीर जवानों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.

'जाति और मजहब के आधार पर न हो भेदवाव"

कार्यक्रम के दौरान योगी ने कहा ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव ने हमें एक नये भारत का दर्शन कराया है. हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो.''

उन्होंने लोगों से यह संकल्प लेकर शहीद स्थलों पर सेल्फी लेने और उसे अपलोड करने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘तिरंगा हमारी आन और बान का प्रतीक है इसलिए हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा लहराए.''

सीएम योगी का नागरिकों से अपील

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से 13 से 15 अगस्त के बीच एक समय अपनी जगह पर खड़े होकर माटी का वंदन और वीरों का नमन करने का आह्वान किया. सभी नागरिकों से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संकल्प लेने की अपील करते हुए योगी ने कहा, ‘‘सभी को एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए.

"हम दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था'

इस मौके पर उन्होंने कहा कि भले ही हम आजादी के उत्सव को न देख पाए हों लेकिन हम सौभाग्यशाली हैं कि आज जब भारत अपनी आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है तब उस महोत्सव के हम सहभागी हैं. उन्होंने कहा कि जिस ब्रिटेन ने हम पर दो सौ वर्षों तक शासन किया उसको पीछा छोड़ हम दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं.

दुनिया के 20 बड़े देश जो जी-20 के रूप में जाने जाते हैं, जिसमे दुनिया की 65 प्रतिशत आबादी रहती है और जिसका दुनिया की 80 प्रतिशत जीडीपी पर अधिकार है. उस जी-20 समूह की अध्यक्षता आज भारत के पास है. एक ऐसा भारत जो समृद्ध है और आत्मनिर्भरता की ओर प्रयासरत है.

calender
10 August 2023, 11:13 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो