Accident In UP: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Accident In UP: हरदोई में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. यह घटना सोमवार करीब 10 बजे की है जब अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • : हरदोई में एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई

Accident In UP: सोमवार को हुई इस घटना में 5 लोगों ने अपनी जानें गंवा दी. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही एक ही परिवार के 5 लोगों ने दम तोड़ दिया तो वहीं कार के भी परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है. यह घटना हरदोई के सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिल्हौर-कटरा मार्ग पर खमरिया मोड़ के पास की है. जब सोमवार करीब 10 बजे अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पचदेवरा थात्राक्षेत्र के बराकांठ गांव के हैं. और एक ही परिवार के बताए गए हैं.

6 दिन पहले हुई बेटी

इस हादसे में शिकार हुए बराकांठ गांव के निवासी होशियार सिंह उम्र 55 साल, छोटा बेटा गोविंद सांडी थानाक्षेत्र के नयागांव स्थित ससुराल में रहता है. उसकी पत्नी को छह दिन पहले ही एक बेटी हुई थी. उसके छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार को होशियार सिहं अपने बड़े बेटे मुकेश उम्र 30 वर्ष, पौत्र बल्लू, पुत्र मुकेश, परिवार के राजाराम और भतीजे मनोज के साथ कार से नयागांव जा रहे थे.

उसी दौरान रात करीब 10 बजे खमरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई भिंड़त इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार पांचों की मौत हो गई. 

हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी. कड़ी मशकक्त के बाद कार के हिस्सों को काटकर शवों को बाहर निकाला गया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जताया दुख

साथ ही परिवार के लोगों को इस घटना के बारे में सूचना दी गई जिससे परिवार में मातक छा गया. इस हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag