Bhiwani: कॉलेज जाने के लिए निकला था युवक, दोस्तों के संग नहर में नहाने लगा और पानी में बह गया, NDRF का सर्च अभियान जारी

भिवानी के जई नहर में एक 19 साल का अश्वनी नामक युवक अपने दो साथियों के साथ नहाने गया था, इस बीच वह अचानक से पानी के साथ ही बह गया। युवक के दोनों दोस्तों ने घर पर सभी को सूचना दी जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ सर्च अभियान में लगी हुई है लेकिन युवक का अभी तक कोई पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है।

Poonam Chaudhary

हाइलाइट

  • 19 वर्षीय अश्वनी घर से कॉलेज के लिए निकला था, रास्ते में दोस्तों के साथ नहर में नहाने लगा और पानी में बह गया। पुलिस युवक की तलाश कर रही है, परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल है।

भिवानी के जुई नहर में नहा रहे युवक का अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा है। 24 घंटे बीत चुके है पुलिस अब भी सर्च अभियान की मदद से युवक का पता लगाने की जी - जान से कोशिश कर रही है। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम युवक को ढूढ़ने में लगी हुई है। युवक का कोई पता न लग पाने के कारण परिजनों का रो - रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है की वह अपना माता - पिता का एकलौता पुत्र था।  

टीमें युवक की जलघर से लेकर नहर में कर रही है तलाश 

आपको बता दें, की बैंक कॉलोनी में रहने वाला 19 वर्षीय युवक 'अश्वनी' सेक्टर - 13 में पॉलटेक्निक कॉलेज (Polytechnic College) गया हुआ था। वह सुबह करीबन 10:30 बजे अपने दो दोस्तों के साथ जुई नहर में नहाने लग गया था, जिस बीच में एकदम से नहर के साथ - साथ बह गया। जब वह नहर से काफी समय तक बाहर नहीं निकला तो उसके दोस्तों ने तत्काल ही उसके परिजनों को इत्तिला (खबर) की। जिसके बाद मौके पर पुलिस और उसके परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। 

पुलिस कर रही एनडीआरएफ टीम की मदद से युवक की तलाश 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को खोजने की कोशिश की जब कुछ भी सुराग हाथ नहीं लगा तो फिर पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की सहायता ली। एनडीआरएफ की टीम ने करीब देर शाम तक युवक की तलाश की लेकिन उन्हें भी कोई सुराग नहीं मिल सका। जानकारी के मुताबिक एनडीआरएफ ने बुधवार सुबह 11:30 बजे तक युवक की जी - जान से तलाश की मगर कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस और एनडीआरएफ की 30 व्यक्तियों की टीम भी जलघर और नहर में भी तलाश करने में लगी है।  

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag