score Card

बाल काटने देरी से पहुंचने पर पुलिस वाले की बेरहमी, दी ऐसी सजा

बदायूं जिले से एक पुलिस अधिकारी का दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल एक नाई को सिर्फ इस बात के लिए सजा दे दी गई की वह बाल काटने देर से पहंचा था.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

उत्तर प्रदेश में एक पुलिस अधिकारी का दबंगई का मामला सामने आया है. दरअसल एक नाई को सिर्फ इस बात के लिए सजा दे दी गई की वह बाल काटने देर से पहंचा था. ये हैरान करना वाला मामला बदायूं जिले का है. जहां क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुनील कुमार ने एक नाई को अपने घर बुलाया था. लेकिन वह किसी कारणवस देर से पहुंचा. जिसके बाद उस अधिकारी ने उसे लॉक-अप में डाल दिया. 

देरी पर पंहुचने की वजह से दी सजा

अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुनील कुमार ने विनोद कुमार नामक नाई को बाल कटवाने के लिए अपने आवास पर बुलाया था. मीडिया से बात करते हुए पीड़ित के भाई शिव कुमार ने कहा, "विनोद दूसरे ग्राहकों के साथ व्यस्त था इसलिए उसे सीओ के घर पहुंचने में थोड़ी देर हो गई. 

दोपहर तक लॉक-अप में रखा

कुछ घंटों बाद कुछ पुलिसकर्मी हमारी दुकान पर आए. उन्होंने दुकान बंद कर दी और विनोद को बिसौली थाने ले गए. उन्होंने विनोद को बुधवार दोपहर तक लॉक-अप में रखा." घटना के बाद पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और जांच चल रही है. प्रियदर्शी ने कहा, "जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

 

calender
30 May 2024, 07:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag