Operation Sindoor: जहां से आते थे आतंक के साए, अब वहां है सन्नाटा; PoK के 4 घुसपैठ रूट्स तबाह
Operation Sindoor: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. मुजफ्फराबाद, मुरिदके और कोटली में हमला हुआ. कोटली के चार इलाकों से आतंकी भारत में घुसपैठ करते थे. सभी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है.

Operation Sindoor: भारत ने एक बार फिर आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की. यह हमला 2019 के बालाकोट एयर स्ट्राइक की याद दिलाता है, जब भारत ने आतंकियों पर अचानक हमला किया था.
इस बार भारत ने पाकिस्तान के 4 और PoK के 5 ठिकानों पर हमला किया. इनमें से PoK के वे चार ठिकाने भी हैं जो आतंकियों के भारत में घुसने के मुख्य रास्ते माने जाते हैं.
ऑपरेशन सिंदूर: तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई
मंगलवार और बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे यह ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया. यह भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना का संयुक्त ऑपरेशन था. भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने इन सभी ठिकानों की पहचान की थी. फिर पूरी योजना के साथ जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों पर हमला किया गया.
किन जगहों पर हुआ हमला?
भारत ने मिसाइलों से हमला कर पाकिस्तान और PoK के कई इलाकों में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया:
1. कोटली (PoK)
- यह इलाका आतंकियों का बड़ा अड्डा है.
- यहां पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप बनाए हैं.
- सेंसा, गुलपुर, फागोश और डुबगी – ये चार सक्रिय कैंप हैं, जहां से आतंकी भारत में घुसपैठ करते हैं.
2. मुजफ्फराबाद (PoK की राजधानी)
- यह जगह लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख केंद्र है.
- 2008 के मुंबई हमले में शामिल आतंकी अबू जुंदाल ने बताया था कि यहां पैराग्लाइडिंग जैसी ट्रेनिंग दी जाती है.
- 2019 में भी भारत ने यहां आतंकी शिविरों पर हमला किया था.
3. मुरिदके (पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में)
- मुरिदके लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है.
- यहां स्थित मार्कज-ए-तैयबा में मदरसा, अस्पताल, दुकानें, मकान और खेती की जमीनें शामिल हैं.
- यह पूरा कैंप करीब 200 एकड़ में फैला हुआ है.


