score Card

सावन का सोमवार ही क्यों... ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर विपक्ष को PM मोदी का करारा जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले विपक्ष पूछ रहा था कि पहलगाम के आतंकी कब मारे जाएंगे, अब जब मारे गए हैं तो टाइमिंग पर सवाल उठाए जा रहे हैं. मोदी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का आरोप भी लगाया. इस ऑपरेशन में तीन लश्कर-ए-तैयबा आतंकी ढेर किए गए.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष की नीयत पर सवाल खड़े किए. पीएम मोदी ने पूछा कि क्या सरकार को आतंकियों पर कार्रवाई के लिए 'सावन का सोमवार' देखना चाहिए था? उन्होंने कहा कि जो लोग पहले पूछ रहे थे कि पहलगाम के आतंकी कहां हैं, अब वही ऑपरेशन की टाइमिंग पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है.

पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही कांग्रेस?

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सवाल कर रही है कि क्या हम यह साबित कर सकते हैं कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकी पाकिस्तान से थे? जबकि यही बात पाकिस्तान भी कह रहा है. मोदी ने कहा कि देश इस बात से हैरान है कि विपक्ष और पाकिस्तान की भाषा एक जैसी क्यों हो गई है.


अखिलेश यादव ने भी उठाया सवाल
इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने आतंकवाद के खिलाफ सरकार का साथ दिया है, लेकिन यह मुठभेड़ ठीक उसी दिन क्यों हुई, यह जानना ज़रूरी है.

तीन आतंकियों का हुआ सफाया
केंद्र सरकार ने बताया कि ऑपरेशन महादेव के तहत सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों—सुलेमान, अफगान और जिब्रान को मार गिराया. ये सभी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और इनकी पहचान पहले ही सुरक्षा एजेंसियों के पास थी.

अप्रैल में हुआ था भयावह आतंकी हमला
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी. इस हमले के बाद देशभर में रोष था और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही थी. अब तीन महीने बाद, ऑपरेशन महादेव के तहत की गई कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं, जिनका प्रधानमंत्री ने तीखा जवाब दिया.

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का मकसद विपक्ष को यह संदेश देना था कि आतंकवाद पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाना सिर्फ देश की सुरक्षा व्यवस्था का मनोबल गिराता है.

calender
29 July 2025, 08:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag