score Card

'भारत कभी भी कर सकता है हमला', पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को सता रहा डर

यहां हाल ही में कश्मीर में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ गया है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकियों को समर्थन देने का आरोप लगाया, जिसे इस्लामाबाद ने खारिज कर दिया. इस घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत द्वारा सैन्य घुसपैठ की आशंका जताई है. दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ते तनाव ने क्षेत्रीय स्थिरता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

जम्मू- कश्मीर में हाल ही में हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. सोमवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने चेतावनी दी कि भारत द्वारा जल्द ही हमला किया जा सकात है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस खतरे को देखते हुए अपनी सेनाओं को पूरी तरह सतर्क कर दिया है और रणनीतिक निर्णय ले लिए गए हैं.

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद भारत में भारी गुस्सा भड़का और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई. भारत ने आरोप लगाया कि इस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ था, जबकि पाकिस्तान ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है.

स्थिति बेहद संवेदनशील हो गई है

इस्लामाबाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, "हमने अपनी सैन्य तैयारियों को बढ़ा दिया है क्योंकि स्थिति बेहद संवेदनशील हो गई है. भारतीय घुसपैठ की आशंका को देखते हुए रणनीतिक फैसले लिए गए हैं." हालांकि उन्होंने इस संभावित हमले के संकेतों या स्रोतों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी.

आसिफ ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान परमाणु हथियारों का उपयोग तभी करेगा जब उसके अस्तित्व को गंभीर खतरा उत्पन्न होगा. उन्होंने कहा, "हम परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं, लेकिन इन हथियारों का उपयोग अंतिम विकल्प के तौर पर ही होगा."

भारत ने उठाए कड़े कदम

हमले के बाद भारत ने अपनी प्रतिक्रिया में कई कठोर कदम उठाए हैं. भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती की है, सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, मुख्य भूमि सीमा बंद करने की घोषणा की है. पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निलंबित कर दिए हैं. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय राजनयिकों की संख्या कम कर दी है. वहीं, भारतीय फ्लाइट्स के लिए अपने एयर स्पेस को बंद कर दिया है. इतना ही नहीं भारतीय नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं.

16 यूट्यूब चैनल्स पर लगाया बैन

संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सोमवार को एक और बड़ा कदम उठाया. भारत सरकार ने पाकिस्तान से संचालित 12 से अधिक यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें डॉन, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार, जियो न्यूज और सुनो न्यूज जैसे प्रमुख पाकिस्तानी मीडिया चैनल शामिल हैं. भारत ने इन प्लेटफॉर्म्स पर "भड़काऊ कंटेंट" प्रसारित करने का आरोप लगाया है, जो भारत की आंतरिक सुरक्षा और शांति व्यवस्था को खतरे में डाल सकती थी.

विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. कश्मीर में नागरिकों पर हुआ यह हमला पिछले कई वर्षों में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिससे भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर गहरी खाई पैदा हो गई है.

पहले भी कई बार बन चुके हैं युद्ध के हालात

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या कूटनीतिक प्रयास तनाव को कम करने में सफल होंगे या हालात और बिगड़ सकते हैं. दोनों देशों के बीच पहले भी कई बार युद्ध के हालात बन चुके हैं और मौजूदा परिस्थिति में किसी भी चूक के गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी दोनों देशों से संयम बरतने और वार्ता के माध्यम से समाधान निकालने की अपील कर रहा है. आने वाले दिनों में हालात किस दिशा में बढ़ेंगे, इस पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं.

Topics

calender
28 April 2025, 08:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag