'जो सही होगा, वो करेंगे', अमेरिका से अवैध प्रवासियों की वापसी को लेकर फोन पर पीएम मोदी संग क्या हुई बात, ट्रंप ने बताया
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों का जहां तक सवाल है. इन अवैध प्रवासियों को वापस बुलाने के लिए जो सही रहेगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वह करेंगे. इससे पहले ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी अगले महीने यानी फरवरी में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों दुनियाभर में जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. शपथ लेने के बाद से ही वह धड़ल्ले से फैसले लेकर सभी को चौंका रहे हैं. उनके एजेंडे में सबसे ऊपर अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी हैं. कोलंबिया और ग्वाटेमाला जैसे देशों में वह अवैध प्रवासियों का काफिला भेज भी चुके हैं. इस बीच भारत को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है. बता दें कि कई अन्य देशों की तरह भारत में भी इमिग्रेशन और शुल्क पर ट्रंप प्रशासन के दृष्टिकोण को लेकर कुछ चिंताएं हैं.
जो सही होगा, प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय प्रवासियों का जहां तक सवाल है. इन्हें वापस बुलाने के लिए जो सही होगा, प्रधानमंत्री मोदी वही करेंगे. दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप से जब संवाददाताओं ने ये पूछा कि क्या पीएम मोदी अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को वापस लेने पर सहमत हुए हैं? इस पर ट्रंप ने कहा कि जो सही होगा, वह (मोदी) वही करेंगे. हम इस पर चर्चा कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने और इंडो-पैसिफिक, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा समेत अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा की. 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ लेने के बाद दोनों के बीच फोन पर यह पहली बातचीत थी. इसके बाद ट्रंप ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में अमेरिका के दौरे पर आएंगे.
मिलकर काम करेंगे- पीएम मोदी
वहीं पीएम मोदी ने कहा, "हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे." भारत की तरफ से कहा गया कि दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया और यूक्रेन में हालात समेत वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई. दोनों नेताओं ने संपर्क में बने रहने और जल्दी ही मुलाकात करने पर सहमति जताई.
पहले कार्यकाल में पीएम मोदी के साथ मधुर से रिश्ते
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच ऐसे समय में यह फोन कॉल हुई जब कहा गया है कि भारतीय पक्ष दोनों नेताओं के बीच जल्द ही एक बैठक की योजना बना रहा है. ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी उनके और पीएम मोदी के बीच रिश्ते मधुर थे. लेकिन अपने चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने भारत को व्यापार का "बिग एब्यूजर" कहा और असंतुलन को ठीक करने के लिए अमेरिका में वैश्विक आयात पर टैरिफ लगाने की बात कह थी.
अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन प्रोग्राम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को उनके मुल्क भेजने की कवायद शुरू कर दी है. पिछले हफ्ते ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि भारत और अमेरिका ने ऐसे लगभग 18000 भारतीयों की शिनाख्त की है, जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं. पिछले हफ्ते अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की थी और अवैध प्रवासियों से जुड़ी समस्या का समाधान करने की इच्छा जताई थी.


