पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 13 जवानों की गई जान
पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान में शनिवार को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी सेना के काफिले में टक्कर मार दी. इस हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 10 जवान और 19 आम नागरिक घायल हो गए. घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगान सीमा के पास हुई, जहां पहले भी आतंकी हमले हो चुके हैं.

Pakistan Suicide Bombing: पाकिस्तान के अशांत उत्तर वजीरिस्तान जिले में शनिवार को एक आत्मघाती हमलावर ने सेना के काफिले को निशाना बनाकर विस्फोटक से लदी गाड़ी से जोरदार टक्कर मार दी. इस हमले में 13 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 10 जवान और 19 आम नागरिक घायल हो गए. यह इलाका लंबे समय से आतंकवादी गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है. घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अफगानिस्तान सीमा के पास स्थित उत्तर वजीरिस्तान में हुई. यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब क्षेत्र में पहले से ही आतंकी संगठनों की सक्रियता बढ़ी हुई है.
एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, "एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को सैन्य काफिले में टक्कर मारी. धमाके में 13 सैनिक मारे गए, 10 जवान और 19 नागरिक घायल हुए हैं." इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षाबलों ने तुरंत घटनास्थल को घेर लिया. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
धमाके से दो मकानों की छतें गिरीं, बच्चे घायल
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने एएफपी को बताया कि विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास बने दो मकानों की छतें ढह गईं. उन्होंने कहा, "धमाके की वजह से दो मकानों की छतें गिर गईं, जिससे छह बच्चे घायल हो गए." धमाके के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया गया.
अब तक किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि, उत्तर वजीरिस्तान का यह क्षेत्र पहले भी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) जैसे आतंकी संगठनों के हमलों का गवाह बन चुका है.
इस हमले के पीछे भी TTP के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि इस इलाके में अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जाता रहा है.


