score Card

6 फाइटर जेट्स, 2 सर्विलांस एयरक्राफ्ट और क्रूज मिसाइलें...भारत के साथ चार दिन चले तनाव में पाकिस्तान के अरबों खाक

भारत-पाकिस्तान के चार दिवसीय संघर्ष में भारतीय वायुसेना ने छह पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों, एक C-130, दो AEWC विमानों और 10+ यूसीएवी को मार गिराया. भारतीय हमलों में केवल एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइलों का प्रयोग हुआ. यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद की गई, जिससे पाकिस्तान युद्धविराम मांगने को मजबूर हुआ.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए चार दिवसीय संघर्ष में भारतीय वायुसेना ने अपनी तकनीकी क्षमता और सामरिक रणनीति से पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुँचाया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने इस सैन्य अभियान के दौरान कई पाकिस्तानी वायु संपत्तियों को नष्ट किया, जिनमें लड़ाकू विमान, यूसीएवी, एईडब्ल्यूसी विमान और एक सी-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल हैं.

छह पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को किया गया ध्वस्त

सूत्रों के अनुसार, भारतीय राडार और एयर डिफेंस मिसाइल प्रणालियों ने पाकिस्तानी वायुसेना के कई विमान ट्रैक किए और जवाबी कार्रवाई में छह लड़ाकू विमानों को आसमान में ही मार गिराया. इसके अतिरिक्त, एक उच्च-मूल्य की हवाई संपत्ति — संभवतः एक एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग सिस्टम या इलेक्ट्रॉनिक काउंटरमेजर्स एयरक्राफ्ट को 'सुदर्शन' मिसाइल सिस्टम द्वारा लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से टारगेट कर निष्क्रिय कर दिया गया.

क्रूज मिसाइलों से एईडब्ल्यूसी विमान पर हमला

भारतीय वायुसेना ने भोलारी एयरबेस पर लक्षित हमले करते हुए स्वीडिश मूल के एक अन्य AEWC विमान को भी क्रूज मिसाइल द्वारा ध्वस्त किया. ये हमले हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के माध्यम से किए गए थे. हालांकि पाकिस्तान की ओर से हवाईअड्डों पर हुए नुकसान की अधिक जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन मलबा न हटाने की उनकी रणनीति से संकेत मिलता है कि क्षति काफी गंभीर रही होगी.

सी-130 विमान और UCAVs को भी किया गया नष्ट

भारतीय वायुसेना के ड्रोन हमलों के दौरान पाकिस्तान ने एक C-130 परिवहन विमान भी गंवा दिया. इसके अलावा, भारतीय राफेल और सुखोई-30 विमानों द्वारा पाकिस्तानी हैंगर पर किए गए हमलों में चीन निर्मित विंग लूंग ड्रोन की बड़ी संख्या को नष्ट किया गया.

संघर्ष के दौरान 10 से अधिक यूसीएवी (Unmanned Combat Aerial Vehicles) भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा गिराए गए. इसके साथ ही, भारतीय रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तानी वायु और जमीनी क्रूज तथा बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने में भी सफल प्रदर्शन किया.

केवल एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने इस कार्रवाई के दौरान केवल एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइलों का उपयोग किया. सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों का उपयोग इस ऑपरेशन में नहीं किया गया, जिससे ऑपरेशन की रणनीतिक प्रकृति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

तनाव के पीछे की वजह

यह संघर्ष 6-7 मई की रात को उस समय शुरू हुआ जब भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तानी पंजाब में स्थित आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को लक्ष्य बनाकर हमला किया. इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई, लेकिन भारतीय वायुसेना की तैयारी और सटीक हमलों ने पाकिस्तान को युद्ध विराम मांगने पर मजबूर कर दिया. संघर्ष 10 मई की दोपहर तक चला. भारतीय वायुसेना अब भी ऑपरेशन के दौरान एकत्र किए गए डाटा का विश्लेषण कर रही है, ताकि भविष्य की रणनीति को और मजबूत बनाया जा सके.

calender
03 June 2025, 10:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag