score Card

अलास्का में 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

अमेरिका के अलास्का में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. भूकंप का केंद्र सैंड पॉइंट के पास समुद्र में था और प्रशासन हालात पर निगरानी रख रहा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिका के अलास्का राज्य में भूकंप से अफरा-तफरी मच गई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई है. झटके महसूस होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और प्रशासन ने तुरंत सुनामी की चेतावनी जारी कर दी. यह चेतावनी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) और नेशनल सुनामी वार्निंग सेंटर द्वारा दी गई.

 स्थानीय समयानुसार रात 12:37 बजे आया भूकंप 

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 12:37 बजे आया. इसका केंद्र सैंड पॉइंट शहर के दक्षिण में लगभग 87 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था. इसकी गहराई 20 किलोमीटर मापी गई. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि समुद्री क्षेत्र में हल्की सुनामी देखी गई है और तटीय क्षेत्रों पर इसका प्रभाव संभव है.

अलास्का पहले भी बड़े भूकंपों का गवाह रह चुका है. मार्च 1964 में यहां अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 9.3 थी. उस तबाही में सुनामी और भूकंप की वजह से 250 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और भारी नुकसान हुआ था.

2023 में 7.2 तीव्रता का आया था भूकंप 

हाल ही में जुलाई 2023 में भी अलास्का प्रायद्वीप में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था, लेकिन उसमें कोई बड़ी हानि नहीं हुई थी. हालांकि इस बार झटके ज्यादा तीव्र थे, जिससे प्रशासन अलर्ट हो गया है. फिलहाल स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह से सतर्क हैं और लोगों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. वैज्ञानिक लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे से लोगों को समय रहते आगाह किया जा सके.

calender
17 July 2025, 06:22 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag