score Card

रूस के कामचटका में 7.8 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी...कोई हताहत नहीं

रूस के पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे दहशत फैल गई और सुनामी की चेतावनी जारी हुई. गवर्नर ने आपात सेवाओं को अलर्ट किया. जापान, कुरील द्वीप और अलास्का में भी सतर्कता बरती गई. कामचटका पहले भी बड़े भूकंपों का केंद्र रहा है, जहाँ भूकंपीय गतिविधियां लगातार चिंता का विषय बनी हुई हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Russia earthquake: रूस के पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की में शुक्रवार19 सितंबर की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने बताया कि इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई और इसका केंद्र पृथ्वी की सतह से लगभग 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में था. इस भूकंप के बाद 5.8 तीव्रता के कई आफ्टरशॉक्स भी दर्ज किए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. भूकंप के बाद अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने तत्काल सुनामी की चेतावनी जारी कर दी, जिससे पूरे प्रशांत क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई.

गवर्नर ने जताई चिंता

कामचटका क्षेत्र के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने टेलीग्राम पर जारी संदेश में कहा कि तेज झटकों के बाद प्रायद्वीप के पूर्वी तटीय इलाकों के लिए सुनामी चेतावनी लागू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी तरह की जनहानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्थानीय प्रशासन निवासियों को खतरे से आगाह कर रहा है और लोगों को तट से दूर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.

जापान, कुरील द्वीप और अलास्का में भी सतर्कता

रूस के आपातकालीन मंत्रालय ने बताया कि जापान के उत्तर में स्थित कुरील द्वीप समूह के कुछ हिस्सों के लिए भी सुनामी चेतावनी जारी की गई है. इसी तरह, अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा और प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र (PTWC) ने भी अलास्का के तटीय क्षेत्रों के लिए अस्थायी चेतावनी दी थी, जिसे बाद में हालात सामान्य होने पर वापस ले लिया गया. कामचटका क्षेत्र भूगर्भीय दृष्टि से अत्यधिक सक्रिय माना जाता है क्योंकि यहां प्रशांत प्लेट और उत्तरी अमेरिकी प्लेट आपस में मिलती हैं, जिससे अक्सर बड़े भूकंप आते रहते हैं.

एक और 7.4 तीव्रता का भूकंप

USGS की एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को कामचटका के तट पर एक और भूकंप आया जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गई. प्रारंभ में इसकी तीव्रता 7.5 बताई गई थी, लेकिन बाद में आंकड़ों के विश्लेषण के बाद इसे संशोधित किया गया. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि इस झटके से सुनामी का कोई खतरा नहीं है.

2025 में आया था 8.8 तीव्रता का महाभूकंप

कामचटका क्षेत्र का भूकंपीय इतिहास भी काफी भयावह रहा है. 29 जुलाई 2025 को इसी क्षेत्र के पूर्वी तट पर 8.8 तीव्रता का महाभूकंप आया था, जिसके बाद रूस, जापान, अलास्का, गुआम, हवाई और अन्य प्रशांत द्वीपों में व्यापक सुनामी चेतावनियाँ दी गई थीं. रूसी अधिकारियों ने बताया था कि कुछ तटीय इलाकों में 3 से 4 मीटर ऊंची लहरें आई थीं, जिसके चलते सेवेरो-कुरिल्स्क समेत कई बस्तियों को खाली कराना पड़ा और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया.

अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां सतर्क

जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने अपने प्रशांत तटीय इलाकों में 3 मीटर तक ऊंची लहरों की चेतावनी दी थी. अमेरिका के पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों को भी सतर्क किया गया था, हालांकि विशेषज्ञों ने कहा कि इन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जलप्रलय की आशंका कम है. लगातार आने वाले इन भूकंपों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि कामचटका दुनिया के सबसे संवेदनशील भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है, जहाँ किसी भी समय प्राकृतिक आपदा की संभावना बनी रहती है.

calender
19 September 2025, 06:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag