Indonesia में यात्री जहाज में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए समुद्र में कूदे यात्री, देखें Video
इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी के तालिस द्वीप के पास एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ है. इस हादसे में KM Barcelona V नामक एक यात्री जहाज में अचानक से आग लग गई, जिससे शिप पर अफरा-तफरी मच गया. जहाज में 300 से ज्यादा लोग सवार थे.

इंडोनेशिया के उत्तरी सुलावेसी के तालिस द्वीप के पास एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ है. इस हादसे में KM Barcelona V नामक एक यात्री जहाज में अचानक से आग लग गई, जिससे शिप पर अफरा-तफरी मच गया. जहाज में 300 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. जैसे ही आग फैली, यात्री डर के मारे अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में कूदने लगे.
हालांकि, 180 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, 18 लोग घायल भी हो गए है, वहीं लोगों के लापता होने की संभावना भी जताई जा रही है.
लोगों ने मोबाइल में कैद किया खौफनाक मंजर
इस हादसे का डरावना नजारा कई यात्रियों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग आग से घबराकर बिना सोचे-समझे समुद्र में छलांग लगा रहे हैं. कुछ ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी, तो कुछ बिना किसी सुरक्षा उपाय के ही पानी में उतर गए.
इंडोनेशिया की एक जहाज में भयंकर आग लग गई, लोग जान बचाने के लिए बच्चों के समुद्र में कूद गए हैं!
— Avinash Tiwari (@TaviJournalist) July 20, 2025
अब बड़े पैमाने पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है pic.twitter.com/o2PkjLov8C
बचाव कार्य में जुटी टीम
आग लगने की सूचना मिलते ही इंडोनेशियाई खोज और बचाव दल ने तेजी से राहत कार्य शुरू कर दिया. राहत टीमों ने समुद्र में कूदे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया. इस दौरान कई मछली पकड़ने वाली नौकाएं भी बचाव में जुट गईं. इन मछुआरों ने कई यात्रियों को अपनी नावों पर चढ़ाकर सुरक्षित तट तक पहुंचाया.
वायरल हुआ वीडियो और तस्वीरें
घटना की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. तस्वीरों में यात्रियों की घबराहट, चीख-पुकार और पानी में तैरते लोग देखे जा सकते हैं.
आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जहाज में आग किस वजह से लगी. अधिकारियों द्वारा जांच शुरू कर दी गई है. अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है.


