score Card

पहलगाम हमले के बाद पाक सेना की तैयारी तेज, POK में शुरू किया मिलिट्री ट्रेनिंग कैंप

भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कदम उठाए हैं. ताजा कदम के तहत पाकिस्तानी सेना पीओके में स्थानीय लोगों को भारत की आक्रामक कार्रवाइयों का सामना करने के लिए प्रशिक्षित कर रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को और गहरा कर दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई, जिसके बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर घेरने की रणनीति अपनाई है. भारत ने पाकिस्तान को एक "दुष्ट राष्ट्र" करार देते हुए स्पष्ट किया है कि वह आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं करेगा.

इस बीच पाकिस्तान ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ वीडियो में पाकिस्तानी सेना को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थानीय नागरिकों को सैन्य प्रशिक्षण देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में लोग हथियार चलाने का अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने PoK में कई प्रशिक्षण शिविर स्थापित किए हैं, जहां स्थानीय युवाओं को युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार किया जा रहा है.

PoK में दिखे हथियार थामे युवक

इन वीडियोज़ के सामने आने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या पाकिस्तान किसी बड़ी साजिश की तैयारी कर रहा है? खास बात यह है कि एक ओर पाकिस्तानी सैनिक भारत से संभावित युद्ध के डर से सेना छोड़ने की खबरों में हैं, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने की कवायद में जुटा हुआ है.

पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक फैस

भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई कूटनीतिक फैसले लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को स्पष्ट रूप से कहा कि हमले में शामिल आतंकियों और उनके मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इसे भारत की आत्मा पर हमला करार दिया और कहा कि जवाब ऐसा होगा जिसकी दुश्मन कल्पना भी नहीं कर सकते.

पाक सेना चला रही है गुप्त ट्रेनिंग अभियान

29 अप्रैल को पीएम मोदी ने देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें उन्होंने सशस्त्र बलों को "पूर्ण परिचालन स्वतंत्रता" देने की बात कही. इसका मतलब है कि भारतीय सेना अब समय, स्थान और तरीके का चुनाव स्वतंत्र रूप से कर सकती है.

PoK में युद्ध की आहट?

तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सऊदी अरब और अन्य "भाई" देशों से संपर्क कर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है, ताकि युद्ध जैसे हालात टाले जा सकें. हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई निर्णायक होगी.

calender
03 May 2025, 02:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag