score Card

पाकिस्तान में इस्लामाबाद कोर्ट के सामने ब्लास्ट, 12 लोगों की मौत, कई लोग घायल

इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर कार में सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल हुए. पुलिस ने इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है. विस्फोट के बाद अफरा-तफरी मच गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर मंगलवार दोपहर लगभग 12:30 बजे एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह धमाका कोर्ट परिसर के पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार में लगे सिलेंडर के फटने से हुआ. हादसा इतना तीव्र था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया.

धमाका कैसे हुआ?

स्थानीय पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट उस समय हुआ जब हाईकोर्ट के बाहर भारी ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही थी. पार्किंग एरिया में खड़ी कार में अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे भयंकर धमाका हुआ. इसकी वजह से आसपास खड़ी कुछ गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं.

मरने वालों और घायलों की स्थिति

धमाके में अब तक 12 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से 25 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में वकील, कोर्ट स्टाफ और आम नागरिक शामिल हैं. सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

घटनास्थल पर सुरक्षा बढ़ाई गई

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुँचीं और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया गया. फॉरेंसिक टीमें भी सक्रिय हैं और कार के अवशेषों की जांच कर रही हैं, ताकि विस्फोट की सही वजह और संभावित लापरवाही का पता लगाया जा सके.

पुलिस ने बताया कि अब तक इनपुट के आधार पर यह सिलेंडर फटने से हुआ हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन अन्य कोणों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है. चूंकि यह संवेदनशील इलाका है, इसलिए पूरी सतर्कता के साथ जांच जारी है.

कोर्ट परिसर में मचा हड़कंप

धमाके के बाद कोर्ट में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग बाहर भागने लगे. गाड़ियों के अलार्म बजने लगे और धुएं का गुबार आसमान में उठने लगा. सुरक्षा बलों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा और पूरी पार्किंग को खाली कराया. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि हमें लगा किसी बड़े हमले की शुरुआत हो गई है. कुछ ही सेकंड में हर तरफ धुआँ और चीख-पुकार थी.

फिलहाल जांच जारी

पुलिस का कहना है कि अभी तक यह सिर्फ एक दुर्घटना लग रही है, लेकिन सिलेंडर विस्फोट के पीछे किस तरह की तकनीकी खराबी थी या कोई मानवीय गलती हुई, इसकी जांच की जा रही है. संवेदनशील लोकेशन होने की वजह से सुरक्षा एजेंसियां भी अपने स्तर पर हर एंगल से मामला खंगाल रही हैं. कोर्ट प्रबंधन ने फिलहाल लोगों की आवाजाही पर कुछ समय के लिए रोक लगा दी है, और घटना में प्रभावित क्षेत्रों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

calender
11 November 2025, 02:16 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag