score Card

Canada Theatre Attack: कनाडा में थिएटर में हिंसक हमलों के बाद भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर लगी रोक

Canada Theatre Attack:  25 सितंबर को सुबह करीब 5:20 बजे कनाडा के ओंटारियो में स्थित थिएटर पर हमला हुआ है. हाल्टन पुलिस के ताजा अपडेट के अनुसार, दो संदिग्ध लाल गैस कैन लिए हुए थे, जिन्होंने थिएटर के बाहरी प्रवेश द्वार पर ज्वलनशील तरल डालकर आग लगाई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Canada Theatre Attack:  कनाडा के ओंटारियो में स्थित एक सिनेमा हॉल पर पिछले एक हफ्ते में दो बार हमले हुए हैं पहले आगजनी और फिर गोलीबारी. इन घटनाओं के बाद ओकविल स्थित  दक्षिण एशियाई फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है. थियेटर में हाल ही में रिलीज हुईं ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: ए लीजेंड चैप्टर 1' और पवन कल्याण की 'दे कॉल हिम OG' दिखाई जा रही थीं लेकिन हमलों के बाद इन्हें हटा लिया गया.

थियेटर प्रबंधन और पुलिस का मानना है कि इन हमलों का संबंध सीधे तौर पर थियेटर में चल रही भारतीय फिल्मों से जुड़ा हुआ है. घटना के बाद थियेटर के सीईओ ने भी इस बात की पुष्टि की है कि दक्षिण एशियाई फिल्मों को दिखाए जाने को लेकर किसी की नाराजगी का परिणाम हैं ये हमले.

पहली घटना

25 सितंबर की सुबह 5:20 बजे, थियेटर के बाहर आग लगाने की कोशिश की गई. हैल्टन पुलिस के अनुसार दो संदिग्ध व्यक्ति लाल गैस कैन लेकर आए और थियेटर के मुख्य द्वार पर ज्वलनशील तरल पदार्थ डालकर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि आग केवल बाहरी हिस्से तक सीमित रही और थियेटर को मामूली नुकसान हुआ.

CCTV फुटेज में दिखी संदिग्ध गतिविधि

थियेटर द्वारा साझा की गई CCTV वीडियो में एक स्लेटी रंग की SUV को घटनास्थल पर आते हुए देखा गया. यह गाड़ी सुबह करीब 2 बजे वहां आई थी. वीडियो में एक व्यक्ति हुडी पहनकर थिएटर का मुआयना करता नजर आया. कुछ देर बाद वही SUV दोबारा लौटी और दो लोग थियेटर के दरवाजों पर लाल जेरिकेन से तरल पदार्थ डालते दिखे.

दूसरी घटना

दूसरी घटना में एक संदिग्ध हमलावर ने थियेटर के प्रवेश द्वार पर कई गोलियां चलाईं. पुलिस के अनुसार, यह व्यक्ति गहरे रंग की त्वचा, भारी शरीर, काले कपड़े और काले फेस मास्क में था. हमले के समय थियेटर बंद था, इसलिए कोई घायल नहीं हुआ.

पुलिस की जांच और सुरक्षा बढ़ाई गई

हैल्टन रीजनल पुलिस ने कहा कि दोनों घटनाएं सुनियोजित थीं और सक्रिय जांच चल रही है. उन्होंने संदिग्धों के हुलिए और सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं ताकि जनता से मदद ली जा सके.

थियेटर ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रोकी

लगातार हमलों के चलते सिनेमा हाल के CEO जेफ नॉल ने दक्षिण एशियाई फिल्मों की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि हाल ही में किसी ने सिर्फ इसलिए हमारे थियेटर को जलाने की कोशिश की क्योंकि हम साउथ एशियन फिल्में चला रहे थे.

calender
03 October 2025, 02:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag