म्यूनिख एयरपोर्ट पर दिखा संदिग्ध ड्रोन, कई उड़ानें रद्द...1 दर्जन से ज्यादा फ्लाइट्स डायवर्ट
म्यूनिख हवाई अड्डे पर ड्रोन देखे जाने के कारण गुरुवार रात उड़ानें रोक दी गईं, जिससे 3,000 यात्री प्रभावित हुए. 17 उड़ानें रद्द और 15 डायवर्ट की गईं. सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया. ड्रोन गतिविधियों में रूस के हाथ की आशंका जताई गई, लेकिन पुष्टि नहीं हुई.

Munich airport drone incident: जर्मनी के म्यूनिख हवाई अड्डे पर गुरुवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां ड्रोन देखे जाने की घटनाएं सामने आईं. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने जानकारी दी कि लगातार ड्रोन गतिविधि के कारण रात लगभग 10 बजे के बाद से उड़ानों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई. यह निर्णय जर्मनी की हवाई यातायात नियंत्रण एजेंसी की ओर से लिया गया, जिसने पहले कुछ समय के लिए उड़ानों को स्थगित किया और फिर हवाई क्षेत्र को पूरी तरह बंद कर दिया.
3,000 यात्री प्रभावित, 17 उड़ानें रद्द
हवाई अड्डा प्रशासन ने बताया कि इस अचानक लिए गए निर्णय के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. करीब 17 उड़ानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया, जिससे लगभग 3,000 यात्री हवाई अड्डे पर ही फंसे रह गए. वहीं, 15 आने वाली उड़ानों को म्यूनिख की बजाय जर्मनी के अन्य तीन हवाई अड्डों और ऑस्ट्रिया के वियना एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया.
सुरक्षा बनी प्राथमिकता
हवाई अड्डे की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि जब भी ड्रोन की उपस्थिति की पुष्टि होती है, यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है. इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को एक बार फिर हाई अलर्ट पर ला दिया है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले डेनमार्क और नॉर्वे में भी ड्रोन दिखने की वजह से हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था.
यूरोप में बढ़ रही ड्रोन गतिविधियां
यह घटना यूरोप के विभिन्न देशों में हवाई अड्डों और संवेदनशील इन्फ्रास्ट्रक्चर के आसपास रहस्यमयी ड्रोन गतिविधियों की बढ़ती घटनाओं की कड़ी में एक और उदाहरण बन गई है. पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें ड्रोन सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए एयरस्पेस में प्रवेश करते नजर आए हैं.
किसका है हाथ?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन ड्रोन फ्लाईओवर के पीछे कौन है. हालांकि, यूरोपीय सुरक्षा एजेंसियों ने संदेह जताया है कि यह रूस की ओर से कोई सुनियोजित गतिविधि हो सकती है. हालांकि, रूसी सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और डेनमार्क में ड्रोन की घटनाओं से किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार किया है.
हाल में म्यूनिख पहले से ही था अलर्ट पर
यह भी गौर करने योग्य है कि म्यूनिख हवाई अड्डा इस सप्ताह की शुरुआत में भी हाई अलर्ट पर था. शहर के उत्तरी हिस्से में एक अपार्टमेंट में बम की धमकी और संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद अक्टूबरफेस्ट के आयोजन को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ा था.


