सैकड़ों इजरायल भी होंगे बेबस: पहाड़ों से रेगिस्तान तक फैला ICBM साइलो नेटवर्क, परमाणु हथियारों की सुनामी
China Nuclear Weapons: ईरान को रोकने की कोशिशें जारी हैं, लेकिन उसका एक ताकतवर दोस्त चुपचाप दुनिया के लिए एक और बड़ा खतरा तैयार कर रहा है. स्वीडिश थिंक टैंक SIPRI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस देश ने पिछले एक साल में 100 नए परमाणु बम बना लिए हैं.

China Nuclear Weapons: एक तरफ जहां इजरायल ईरान को परमाणु बम बनाने से रोकने के लिए लगातार हमले कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उसके करीबी मित्र की ताकत बढ़ती जा रही है. हाल ही में सामने आई स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की वार्षिक रिपोर्ट में चौंकाने वाले दावे किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक साल में ईरान के इस दोस्त ने 100 नए परमाणु बम तैयार कर लिए हैं, जिससे उसके परमाणु जखीरे की संख्या 500 से बढ़कर 600 हो गई है.
तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) साइलो का विशाल नेटवर्क इस देश को सुपरपावर की दिशा में धकेल रहा है. SIPRI ने इसे दुनिया का सबसे तेज़ी से विकसित हो रहा परमाणु भंडार बताया है, जिससे वैश्विक सुरक्षा चिंताएं और बढ़ गई हैं.
रिकॉर्ड स्पीड से बढ़ा परमाणु भंडार
SIPRI की रिपोर्ट बताती है कि बीजिंग ने पिछले वर्ष के भीतर अपने परमाणु जखीरे में लगभग 100 नए वारहेड्स जोड़े हैं. इस इजाफे के साथ चीन का कुल परमाणु बम भंडार अब 600 तक पहुंच गया है, जो 2023 में 500 था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि चीन जिस तेजी से अपने हथियार विकसित कर रहा है, वह पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी है.
ICBM साइलो से बढ़ा डर
रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने अपने उत्तरी रेगिस्तानी क्षेत्रों में तीन बड़े ICBM साइलो फील्ड और पूर्वी हिस्से में तीन पहाड़ी क्षेत्रों में इसी तरह की संरचनाओं का निर्माण या निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया है. अनुमान है कि जनवरी 2025 तक करीब 350 ICBM साइलो तैयार हो चुके होंगे या बनने के करीब होंगे. ICBM साइलो भूमिगत संरचनाएं होती हैं, जिनका इस्तेमाल मिसाइल को सुरक्षित रखने और लॉन्च करने के लिए किया जाता है.
तैनाती की संभावना और क्षमता
SIPRI का कहना है कि अगर चीन हर नए साइलो में एक-एक वारहेड मिसाइल तैनात करता है, तो वह आने वाले दशक में लगभग 650 ICBM वारहेड तैनात करने की स्थिति में होगा. वहीं, अगर हर साइलो में तीन MIRV (Multiple Independently Targetable Reentry Vehicles) वाले मिसाइल लगाए जाते हैं, तो यह आंकड़ा 1,200 से भी ज्यादा हो सकता है.
लॉन्चर से अलग हैं ज्यादातर वारहेड्स
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चीन के अधिकांश वारहेड्स फिलहाल उनके लॉन्चर से अलग रखे गए हैं. SIPRI के अनुसार, केवल 132 वारहेड्स ऐसे हैं जिन्हें लॉन्चरों पर लोड किया जा रहा है या किया जा चुका है.
शी जिनपिंग का लक्ष्य बना वजह
परमाणु निर्माण में इतनी तेजी के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन SIPRI के एसोसिएट सीनियर फेलो और फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स के परमाणु सूचना परियोजना के निदेशक हैंस क्रिस्टेंसन ने कहा, "तेजी से वारहेड निर्माण के पीछे कई कारक हो सकते हैं, जिसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग का यह आह्वान भी शामिल है कि चीन को सदी के मध्य तक एक विश्व स्तरीय सैन्य शक्ति होना चाहिए."


