score Card

Colorado Airport: अमेरिका में बड़ा प्लेन हादसा, हवा में टकराए 2 विमान...1 की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर

अमेरिका के कोलोराडो में फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. फेडरल एविएशन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) मामले की जांच कर रहे हैं. मृतक और घायलों की पहचान अभी जारी नहीं की गई है. स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Colorado plane crash 2025 : अमेरिका के कोलोराडो राज्य में रविवार (31 अगस्त, 2025) को एक बड़ा हवाई हादसा हुआ. फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दो छोटे विमान हवा में आपस में टकरा गए. इन विमानों में कुल चार लोग सवार थे. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है. आइए जानते है इस खबर को विस्तार से... 

निजी और एरोबैटिक विमान के बीच टक्कर

एयरपोर्ट प्रबंधक टॉम एकर ने बताया कि हादसे की जानकारी उन्हें दोपहर से पहले मिली. इस दौरान एक निजी विमान और एक एरोबैटिक विमान के बीच टक्कर हुई थी. हालांकि, उनके पास इससे अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं थी.

FAAऔर NTSB ने शुरू की जांच
फेडरल एविएशन प्रशासन (FAA) ने पुष्टि की कि यह टक्कर सेसना 172 और एक्स्ट्रा फ्लुगज़ेगबाउ ईए 300 विमानों के बीच हुई. प्रत्येक विमान में दो लोग मौजूद थे. फिलहाल, घायलों की हालत के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है. साथ ही, राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) भी इस मामले की जांच कर रहा है.

शेरिफ कार्यालय ने व्यक्त की संवेदना 
मॉर्गन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. बयान मंर कहा गया कि इस कठिन समय में हम मृतक के परिवार और घायलों के साथ खड़े हैं. उन्होंने उन सभी नागरिकों और एजेंसियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने हादसे के तुरंत बाद आग बुझाने और बचाव कार्य में सहयोग दिया.

मृतक और घायलों के नाम सार्वजनिक नहीं...
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि अभी तक मृतक और घायलों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, क्योंकि उनके परिजनों को सूचित किया जाना बाकी है. एफएए और एनटीएसबी हादसे के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह दुर्घटना किस वजह से हुई.

calender
01 September 2025, 09:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag