एलन मस्क की 'अमेरिका पार्टी' लॉन्च, लेकिन राष्ट्रपति बनने की राह में लगा ब्रेक! जानें टेक किंग क्यों नहीं बन सकते प्रेसिडेंट
एलन मस्क ने अमेरिका पार्टी के नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च की है. हालांकि, वह कभी अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते. इसके पीछे वजह है अमेरिकी संविधान है. आइए जानते हैं कि अमेरिकी संविधान में क्या लिखा है.

Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने आधिकारिक रूप से अमेरिकी राजनीति में कदम रख दिया है. उन्होंने शनिवार (5 जुलाई) को अपनी नई राजनीतिक पार्टी अमेरिका पार्टी की घोषणा की. मस्क ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर करते हुए लिखा, "आज अमेरिका पार्टी की स्थापना हो रही है ताकि आपकी आजादी आपको वापस मिल सके." लेकिन मस्क की इस नई सियासी पारी के बावजूद, वह कभी अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बन सकते. इसकी वजह अमेरिकी संविधान में छिपी है, जो उन्हें राष्ट्रपति बनने से रोकता है.
एलन मस्क ने X पर एक ऑनलाइन पोल के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि जनता एक नई पार्टी चाहती है. उन्होंने लिखा, "2:1 के अनुपात में आपने नई राजनीतिक पार्टी की मांग की, और अब वह आपके सामने है!" पोल में एक मिलियन से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 65.4% ने नई पार्टी के विचार का समर्थन किया.
मस्क क्यों नहीं बन सकते अमेरिका के राष्ट्रपति?
अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद II, सेक्शन 1, क्लॉज 5 के अनुसार, केवल नेचुरल बॉर्न सिटीजन (स्वाभाविक रूप से जन्मे नागरिक) ही अमेरिका का राष्ट्रपति बन सकता है. एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, जिस कारण वह इस पद के लिए अयोग्य हैं, चाहे उन्होंने अमेरिकी नागरिकता ले ली हो या वर्षों से अमेरिका में रह रहे हों. संविधान में स्पष्ट रूप से लिखा है, "प्राकृतिक रूप से जन्मे नागरिक को छोड़कर कोई भी व्यक्ति… राष्ट्रपति पद के लिए पात्र नहीं होगा."
वो राष्ट्रपति नहीं बनने वाला: ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी थी. 2024 में एरिजोना के फीनिक्स में एक भाषण के दौरान उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने एलन मस्क को राष्ट्रपति पद सौंप दिया है? नहीं, नहीं, ऐसा नहीं होने वाला है... वह राष्ट्रपति नहीं बनने जा रहे हैं, यह मैं आपको बता सकता हूं. और मैं सुरक्षित हूं. आप जानते हैं कि वह क्यों नहीं बन सकते? वह इस देश में पैदा नहीं हुए."
मस्क ने खुद भी किया इनकार
दिलचस्प बात यह है कि एलन मस्क खुद भी राष्ट्रपति बनने में रुचि नहीं रखते. उन्होंने कई बार साफ किया है कि वो न केवल कानूनी रूप से अयोग्य हैं, बल्कि इस पद में उनकी दिलचस्पी भी नहीं है. उन्होंने कहा था, "मेरे दादा अमेरिकी थे, लेकिन मैं अफ्रीका में पैदा हुआ था, इसलिए मैं राष्ट्रपति नहीं बन सकता... लेकिन मैं वास्तव में राष्ट्रपति नहीं बनना चाहता. मैं रॉकेट और कार बनाना चाहता हूं. मेरा मानना है कि हम अंतरिक्ष में जाने वाली सभ्यता बनना चाहते हैं, और मेरा ध्यान यहीं रहेगा."
ट्रंप से टकराव के बाद शुरू की अमेरिका पार्टी
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मतभेद तब और बढ़ गए जब मस्क ने ट्रंप के विवादास्पद कानून ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना की. इस बिल में टैक्स कटौती, इमिग्रेशन पर सख्ती और बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर बड़े बदलाव शामिल थे. मस्क ने 2024 में ट्रंप के अभियान को $277 मिलियन का दान दिया था, लेकिन जब यह बिल पारित हुआ तो उन्होंने कहा था कि अगर यह कानून बना, तो वे अपनी पार्टी बनाएंगे और अब उन्होंने वही किया. मस्क को इस बिल से सबसे बड़ी आपत्ति $3.3 ट्रिलियन के अनुमानित राष्ट्रीय कर्ज में इज़ाफे को लेकर है, जो इस कानून के लागू होने से होगा.