कुछ ही घंटों की बारिश ने टेक्सास में मचा दी तबाही, बाढ़ से भयावह मंजर, अब तक 51 की मौत
अमेरिका के टेक्सास राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ ने अब तक 51 लोगों की जान ले ली है. मरने वालों में 15 मासूम बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से चार कैंप मिस्टिक की बच्चियां थी. इस आपदा में केर काउंटी सबसे ज़्यादा प्रभावित रहा, जहां अकेले 43 मौतों की पुष्टि हुई है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी हालात भयावह बने हुए हैं.

अमेरिका के टेक्सास राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ ने अब तक 51 लोगों की जान ले ली है, जिनमें 15 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा तबाही केर काउंटी में देखने को मिली है, जहां 43 मौतों की पुष्टि हो चुकी है. गवर्नर ग्रेग एबॉट ने 6 जुलाई को ‘प्रार्थना दिवस’ घोषित किया है ताकि इस त्रासदी में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी जा सके और पीड़ितों को मानसिक संबल मिल सके.
ग्वाडालूप नदी में अचानक आए भयंकर उफान ने सैकड़ों घरों, कैंपों और सड़कों को निगल लिया. स्थिति इतनी भयावह थी कि कुछ ही घंटों में नदी का जलस्तर 26 फीट से अधिक बढ़ गया. बचाव दल दिन-रात चल रहे अभियान में अब तक 850 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल चुके हैं. वहीं, कई लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश में खोजी दल जुटे हुए हैं.
सबसे बड़ी तबाही केर काउंटी में, 15 बच्चों की मौत
चार काउंटियों में फैली इस त्रासदी में केर काउंटी सबसे ज़्यादा प्रभावित रहा, जहां अकेले 43 लोगों की जान गई. ट्रैविस काउंटी में 4, बर्नेट काउंटी में 3 और केंडल काउंटी में 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. जान गंवाने वाले बच्चों में कैंप मिस्टिक की चार बच्चियां रेनी स्माजस्ट्रला, जेनी हंट, सारा मार्श और लीला बोनर भी शामिल हैं, जिनकी मौत ने पूरे समुदाय को शोक में डुबो दिया है.
Good morning. Please keep Texas in your prayers—especially the flood victims, the missing, their families, and the first responders searching for them.
— ꜱǫʏʟᴀʀᴋ (@Kralyqs) July 5, 2025
Tragedy in Texas: Flash floods along the Guadalupe River have taken 13 lives. 23 young Christian girls from Camp Mystic are… pic.twitter.com/nH5QJz9Mc6
कुछ घंटों में मची तबाही
अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार तड़के ग्वाडालूप नदी में रिकॉर्ड तोड़ जलस्तर बढ़ा, जिसने कई कैंपों और इलाकों को चपेट में ले लिया. कुछ ही घंटों में इतनी बारिश हुई जितनी आमतौर पर कई महीनों में होती है. इस बेमौसम और भीषण बाढ़ ने लोगों को संभलने तक का मौका नहीं दिया.
रेस्क्यू मिशन लगातार जारी
गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा, "पुनर्प्राप्ति प्रयास 24 घंटे चलने वाला ऑपरेशन है," यानी राहत और बचाव कार्य लगातार चल रहा है. उन्होंने बताया कि सभी राज्य एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्राथमिकता के आधार पर लोगों की जान बचाने पर फोकस करें. रेस्क्यू टीम बेहद खतरनाक परिस्थितियों में काम कर रही है और कई लोगों को पेड़ों तथा ऊंची जगहों से सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
राष्ट्रपति ट्रंप और फेडरल एजेंसियां सक्रिय
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की है कि ट्रंप प्रशासन राज्य और स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर सक्रिय रूप से काम कर रहा है. वहीं, होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने जानकारी दी कि संघीय आपदा घोषणा को लागू किया गया है और खोजी अभियानों के लिए निरंतर फेडरल सपोर्ट दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “हम गवर्नर एबॉट द्वारा हस्ताक्षरित संघीय आपदा घोषणा का सम्मान करेंगे.”