score Card

Epstein Files: ट्रंप से जुड़ी रिपोर्टों के बीच डेमोक्रेट्स की बड़ी जीत, एपस्टीन फाइल्स जल्द होंगी उजागर?

अमेरिका में कुख्यात सेक्स तस्करी आरोपी जेफरी एपस्टीन की जांच से जुड़ी फाइलों को लेकर राजनीति गरमा गई है. डेमोक्रेट सांसदों के दबाव और ट्रंप से जुड़े आरोपों के बीच हाउस सबकमेटी ने न्याय विभाग को समन जारी करने के पक्ष में मतदान किया, जिससे रिपब्लिकन खेमे में भी फूट नजर आई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Epstein Files: अमेरिका में कुख्यात सेक्स तस्करी मामले के मुख्य आरोपी जेफरी एपस्टीन की जांच से जुड़ी फाइलों को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है. बुधवार को एक हाउस सबकमेटी ने अमेरिकी न्याय विभाग को समन जारी करने के पक्ष में वोट किया. खास बात यह रही कि इस प्रस्ताव का समर्थन डेमोक्रेट्स के साथ तीन रिपब्लिकन सांसदों ने भी किया, जिससे ट्रंप समर्थकों को बड़ा झटका लगा है.

इस कार्रवाई के बाद यह साफ हो गया है कि एपस्टीन से जुड़ी फाइलों के खुलासे को लेकर डेमोक्रेट्स का दबाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस बीच हाउस ओवरसाइट कमेटी ने एपस्टीन की पूर्व प्रेमिका और सजायाफ्ता यौन अपराधी घिसलेन मैक्सवेल को भी समन भेजा है. उनसे अगस्त में समिति के सामने पेश होकर गवाही देने को कहा गया है.

ट्रंप समर्थकों में फूट, तीन रिपब्लिकन डेमोक्रेट्स के साथ

बुधवार को हाउस की एक सबकमेटी की बैठक में डेमोक्रेट्स ने न्याय विभाग को समन जारी करने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव के पक्ष में तीन रिपब्लिकन सांसदों ने भी वोट दिया, जिससे यह 8-2 के बहुमत से पार हो गया.

सबकमेटी के रिपब्लिकन चेयरमैन क्ले हिगिंस (लुइसियाना) ने कहा, “मैंने पहले कभी ऐसा समन नहीं संभाला. यह वाकई रोचक मामला है.” हालांकि, उन्होंने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया और समन जारी करने की समयसीमा पर कुछ नहीं कहा.

"ट्रंप क्या छिपा रहे हैं?": डेमोक्रेट्स

डेमोक्रेट्स इस मुद्दे को ट्रंप के खिलाफ एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. समिति के डेमोक्रेट सदस्य रॉबर्ट गार्सिया ने कहा, “डेमोक्रेट्स पारदर्शिता पर केंद्रित हैं और डोनाल्ड ट्रंप की भ्रष्ट राजनीति के खिलाफ लड़ रहे हैं. ट्रंप एपस्टीन फाइल्स को क्यों नहीं जारी करना चाहते? वे क्या छिपा रहे हैं?”

उन्होंने आगे कहा कि फाइल्स से पीड़ितों की पहचान हटाई जाएगी, लेकिन रिपब्लिकन की मांग थी कि सिर्फ 'विश्वसनीय' सूचनाएं ही जारी हों यह वही शब्दावली है जिसे ट्रंप सार्वजनिक तौर पर इस्तेमाल करते आए हैं.

स्पीकर माइक जॉनसन ने टाली वोटिंग

हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा था कि ट्रंप प्रशासन पहले ही फाइल्स जारी करने की दिशा में काम कर रहा है, इसलिए इस पर कोई अलग से वोटिंग की जरूरत नहीं है. लेकिन डेमोक्रेट्स ने इस तर्क को खारिज कर दिया.

पेंसिल्वेनिया की डेमोक्रेट सांसद समर ली ने कहा, “ये लोग संसद का काम छोड़कर हमें समय से पहले घर भेज रहे हैं, क्योंकि वे इस मुद्दे पर वोट नहीं करना चाहते. यह पारदर्शिता का मामला है कुछ ऐसा जिसे रिपब्लिकन खुद चुनावों में उठाते रहे हैं.”

हाउस डेमोक्रेटिक लीडर हकीम जेफ्रीज़ ने कहा, “रिपब्लिकन आखिर क्यों एपस्टीन फाइल्स को जनता के सामने नहीं ला रहे? ऐसा लगता है जैसे वे अब भी धनी और रसूखदार अपराधियों की हिफाजत कर रहे हैं भले ही वे बाल यौन अपराधी ही क्यों न हों.”

यह बयान उस वक्त आया जब दोनों पार्टियां आगामी चुनावों के लिए अपने प्रचार की रणनीति बना रही हैं. एक ओर जहां रिपब्लिकन ट्रंप के बड़े टैक्स ब्रेक्स और खर्च में कटौती वाले बिल को “आर्थिक विकास के लिए खूबसूरत कानून” बता रहे हैं, वहीं डेमोक्रेट्स इसे “अमीरों के लिए तोहफा” करार दे रहे हैं.

रॉ खन्ना की अपील

कैलिफोर्निया के डेमोक्रेट सांसद रॉ खन्ना ने कहा, “यह इस बात का मूल सवाल है कि क्या हमारी सरकार अमीर और ताकतवर लोगों की जेब में है, या फिर यह आम अमेरिकियों के हित में काम कर रही है.” खन्ना ने एक द्विदलीय विधेयक भी पेश किया है, जिसका मकसद एपस्टीन से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करना है.

रिपब्लिकन का पलटवार

वहीं, रिपब्लिकन नेताओं ने आरोप लगाया है कि डेमोक्रेट्स इस मुद्दे को महज राजनीतिक लाभ के लिए उठा रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि एपस्टीन मामले की जांच न्याय विभाग ने तब भी जारी रखी थी जब व्हाइट हाउस में डेमोक्रेट राष्ट्रपति जो बाइडन थे.

हालांकि, ट्रंप के न्याय विभाग ने भी इस मामले में ग्रैंड जूरी की गवाही को सार्वजनिक करने की मांग की थी, जिसे बुधवार को फ्लोरिडा की एक संघीय अदालत ने खारिज कर दिया. न्यूयॉर्क में ऐसा ही एक और रिकॉर्ड अनुरोध अभी लंबित है.

calender
24 July 2025, 07:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag