score Card

बांग्लादेश में स्कूल पर गिरा F-7 विमान, 19 की मौत... जानिए कौन थे इस ट्रेनर एयरक्राफ्ट के पायलट

ढाका के उत्तरा इलाके में स्थित मिलस्टोन स्कूल पर बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 ट्रेनिंग विमान क्रैश हो गया, जिसमें 19 लोगों की मौत और 164 घायल हुए. पायलट तौकीर इस्लाम सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई. विमान ने उड़ान के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर स्कूल की इमारत में आग लगा दी. हादसे से इलाके में दहशत फैल गई और जांच शुरू कर दी गई है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें बांग्लादेश एयरफोर्स का एक एफ-7 बीजीआई ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट स्कूल की इमारत से टकराकर क्रैश हो गया. इस हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 164 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हादसे में विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम सागर की भी मौत हो गई.

एयरफोर्स की 35वीं स्क्वाड्रन से जुड़े थे तौकीर 

दरअसल, स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम सागर बांग्लादेश एयरफोर्स की 35वीं स्क्वाड्रन से जुड़े हुए थे और 76वें बीएएफए कोर्स के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके थे. इसके साथ ही उन्होंने अपने कैडेट ट्रेनिंग के दौरान PT-6 विमान में 100 घंटे की उड़ान पूरी की थी. बाद में उन्होंने 15वीं स्क्वाड्रन में सेवा दी, जहाँ उन्होंने लगभग 60 घंटे की फ्लाइट ट्रेनिंग ली थी. इसके बाद वे 35वीं स्क्वाड्रन में शामिल हुए.

CMH में इलाज के दौरान हुई पायलट की मौत

क्रैश के बाद पायलट सागर को गंभीर हालत में संयुक्त सैन्य अस्पताल (CMH) में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें आईसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) में रखा गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. 

स्कूल की इमारत से टकराया विमान, भारी तबाही

बता दें कि यह विमान हादसा उस समय हुआ जब चीनी के द्वारा निर्मित F-7 BGI जेट विमान ने सोमवार को दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी थी. टेकऑफ के तुरंत बाद विमान मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया और भीषण आग लग गई. इस समय छात्र स्कूल में मौजूद थे और क्लास चल रही थी.

ढाका में साल का सबसे बड़ा विमान हादसा

बांग्लादेश सेना के मुताबिक, यह ढाका में हाल के वर्षों में हुआ सबसे घातक विमान हादसा है. इस क्रैश से स्कूल भवन का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कई छात्रों और कर्मचारियों को चोटें आईं. घायलों को रिक्शों और स्थानीय वाहनों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पतालों में पहुँचाया गया.

छात्रों और अभिभावकों में मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया. स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 2000 छात्रों के परिवारों में हड़कंप मच गया. कई अभिभावक अपने बच्चों की तलाश में स्कूल के बाहर जमा हो गए. वहीं, इस पूरे हादसे पर 16 वर्षीय छात्रा रफिका ताहा, जो उस समय स्कूल में मौजूद नहीं थी, ने कहा “जब मैंने टीवी पर वीडियो देखा तो मैं डर से कांप गई. मैंने कहा – हे भगवान! यह तो मेरा स्कूल है.”

दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं

बांग्लादेश सैन्य अधिकारियों के अनुसार, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का ठोस कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, वायुसेना और संबंधित एजेंसियाँ हादसे की जांच में जुटी हुई हैं और तकनीकी जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है.

दर्दनाक हादसा, सवालों के घेरे में सुरक्षा उपाय

यह दुखद विमान हादसा ना केवल एक सैन्य त्रासदी है, बल्कि इससे स्कूल सुरक्षा व्यवस्था, वायुसेना की प्रशिक्षण उड़ानों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में उड़ान की अनुमति जैसे कई सवाल खड़े हो गए हैं. जनता और सरकार दोनों इस हादसे से गहरे सदमे में हैं.

calender
21 July 2025, 06:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag