score Card

व्हाइट हाउस से विदाई और आंख पर निशान, मस्क बोले- बेटे ने मारा मुक्का

व्हाइट हाउस से विदाई के वक्त एलन मस्क की आंख के पास दिखा गहरा निशान सभी की नजरें खींच लाया. सवाल उठे कि ये चोट किस वजह से आई. मस्क ने बताया कि उनके बेटे एक्स ने खेल-खेल में मुक्का मार दिया था. अंदरूनी तनाव नहीं, मासूम शरारत थी.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दुनिया के सबसे चर्चित अरबपति एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी आंख के पास दिखा काला निशान, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो गईं. दरअसल, शुक्रवार को मस्क ने ट्रंप सरकार के तहत अपने सरकारी कार्यकाल का अंतिम दिन व्हाइट हाउस में मनाया. डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) से उनकी विदाई के अवसर पर एक फेयरवेल का आयोजन हुआ. लेकिन जैसे ही मस्क बाहर निकले, उनकी दाहिनी आंख के पास एक चोट का निशान हर किसी की नजरों में आ गया.

बाद में मस्क ने खुद इस रहस्य से पर्दा उठाया कि यह चोट उन्हें कैसे लगी. उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं बस लिटिल एक्स के साथ खेल रहा था. मैंने मजाक में उससे कहा कि मेरे चेहरे पर मुक्का मारो... और उसने सच में मार दिया." मस्क ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें उस समय ज्यादा दर्द तो नहीं हुआ, लेकिन चोट ज़रूर लग गई. "अब मुझे समझ आया कि पांच साल का बच्चा भी अगर सही जगह पर मारे, तो चोट लग सकती है."

ट्रंप के साथ आखिरी बार मंच साझा किया

मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, जहां ट्रंप ने मस्क की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक अच्छे दोस्त और सलाहकार बने रहेंगे. ट्रंप ने मस्क की आंख की चोट पर भी चुटकी ली और कहा, “अगर आप एक्स को जानते हैं, तो ये मुमकिन है कि उसने ही ऐसा किया हो.”

न्यूयॉर्क टाइम्स के आरोपों पर खामोशी

हालांकि, मस्क की उपस्थिति न्यूयॉर्क टाइम्स की उस रिपोर्ट से भी प्रभावित रही, जिसमें उन पर 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान अत्यधिक नशीली दवाओं के सेवन के आरोप लगे थे. मस्क ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा, लेकिन ट्रंप ने पूरे आत्मविश्वास के साथ उनके समर्थन में खड़े होते हुए कहा कि मस्क अपनी भूमिका में बेहद ईमानदार रहे हैं.

बेटे एक्स की मौजूदगी ने बटोरी सुर्खियां

मस्क का बेटा एक्स Æ A-Xii (जिसे मस्क ‘लिटिल एक्स’ कहते हैं) भी व्हाइट हाउस में मौजूद था. वह पहले भी फरवरी में मस्क के कंधे पर बैठा नजर आया था और ट्रंप की रेसोल्यूट डेस्क के पास कैमरे में कैद हुआ था. एलन मस्क की ये विदाई जितनी औपचारिक थी, उतनी ही दिलचस्प भी. बेटे की मासूम हरकत और मस्क की सहज प्रतिक्रिया ने एक गंभीर मौके को भी हल्का और मानवीय बना दिया.

calender
31 May 2025, 08:18 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag