फैशन जगत को बड़ा झटका, 93 वर्ष की उम्र में वैलेंटिनो गारवानी का निधन

मशहूर इतालवी फैशन डिजाइनर वैलेंटिनो गारवानी का 93 वर्ष की उम्र में रोम स्थित आवास पर निधन हो गया. ‘वैलेंटिनो रेड’ से पहचान बनाने वाले वैलेंटिनो फैशन जगत के सबसे प्रभावशाली नामों में शामिल थे.

Shraddha Mishra

इटली: दुनिया के फैशन जगत से एक बेहद भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है. मशहूर इतालवी फैशन डिजाइनर वैलेंटिनो गारवानी, जिन्हें पूरी दुनिया वैलेंटिनो के नाम से जानती थी, का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अपने रोमन स्थित घर में अंतिम सांस ली, जहां उनके परिवार के सभी सदस्य उनके साथ मौजूद थे. उनके निधन से फैशन की दुनिया ने अपना एक बड़ा और चमकदार सितारा खो दिया है.

वैलेंटिनो को 20वीं सदी के सबसे प्रभावशाली और प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनरों में गिना जाता है. उनके बनाए परिधानों को कई दशकों तक दुनिया की सबसे मशहूर हस्तियों ने पहना. एलिजाबेथ टेलर, नैन्सी रीगन, शेरोन स्टोन, जूलिया रॉबर्ट्स, ग्वेनेथ पाल्ट्रो, निकोल किडमैन और जेनिफर लोपेज जैसी हस्तियां उनके डिजाइनों की बड़ी प्रशंसक रही हैं.

1960 में उन्होंने अपने करीबी सहयोगी जियानकार्लो जियामेट्टी के साथ मिलकर वैलेंटिनो फैशन हाउस की स्थापना की थी. इसके बाद वह जॉर्जियो अरमानी और कार्ल लेगरफेल्ड जैसे दिग्गजों के साथ फैशन की दुनिया के शीर्ष डिजाइनरों में शामिल हो गए.

इंस्टाग्राम पोस्ट से मिली जानकारी

वैलेंटिनो और जियानकार्लो जियामेट्टी फाउंडेशन की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा कि "उनका निधन शांतिपूर्वक उनके रोमन स्थित घर में हुआ, जहां उनके परिवार के सभी सदस्य उनके आसपास मौजूद थे." जारी बयान के अनुसार, उनके पार्थिव शरीर को 21 और 22 जनवरी को रोम के पियाजा मिग्नानेली में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार सेंट मैरी ऑफ द एंजल्स एंड मार्टियर्स के बेसिलिका में किया जाएगा.

शुरुआती जीवन और करियर की शुरुआत

वैलेंटिनो का जन्म मई 1932 में इटली के लोम्बार्डी क्षेत्र में हुआ था. फैशन के प्रति उनका रुझान बहुत कम उम्र में ही दिखने लगा. केवल 17 साल की उम्र में वह पढ़ाई के लिए पेरिस चले गए, जहां उन्होंने चैम्ब्रे सिंडिकेल डे ला कूट्योर पेरिसिएन में प्रशिक्षण लिया. इसके बाद उन्होंने जैक्स फाथ, बालेन्सियागा, जीन डेसेस और गाइ लारोचे जैसे मशहूर डिजाइनरों के साथ काम कर अपने हुनर को निखारा.

‘वैलेंटिनो रेड’ से मिली पहचान

स्पेन की एक यात्रा ने उनके करियर को नई दिशा दी, जहां से उन्हें अपने सिग्नेचर रंग “वैलेंटिनो रेड” की प्रेरणा मिली. यही रंग आगे चलकर उनकी पहचान बन गया. इस रंग में बनी उनकी फिएस्टा ड्रेस ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कर दिया. 2008 में जब उन्होंने अपना आखिरी कलेक्शन पेश किया, तब सभी मॉडल्स ने लाल रंग की पोशाकें पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

वैलेंटिनो ने स्वीडन की राजकुमारी मैडलीन की शादी की पोशाक भी डिजाइन की थी. जून 2013 में उनकी शादी के दौरान पहनी गई ड्रेस को खास तौर पर वैलेंटिनो ने ही तैयार किया था.

सम्मान और विरासत

दिसंबर 2023 में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड्स में उन्हें ‘आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. ब्रिटिश वोग की पूर्व संपादक एलेक्जेंड्रा शुल्मन ने उन्हें “ग्लैमर और शाही ठाठ का प्रतीक” बताया. उनका मानना था कि वैलेंटिनो ने कभी ट्रेंड के पीछे भागने के बजाय हमेशा खूबसूरत और भव्य कपड़े बनाने पर ध्यान दिया. उनके डिजाइन रेड कार्पेट के लिए बने होते थे, जो आम कपड़ों से कहीं ज्यादा खास और शानदार होते थे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag