score Card

अजीब तरह से च्युइंगम खाना फूड व्लॉगर को पड़ा महंगा... सोशल मीडिया पर भड़के लोग, अकाउंट हुआ बैन

एक चीनी फूड व्लॉगर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अजीब तरह से च्युइंगम खाने का वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. लोगों की शिकायत के बाद उसका अकाउंट बैन कर दिया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब चीजें वायरल होती रहती है. ऐसे ही सिरके में भिगोई हुई च्युइंगम खाने का वीडियो वायरल होने के बाद एक चीनी फूड व्लॉगर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से प्रतिबंधित कर दिया गया. यह व्लॉगर पहले भी कई अजीब चीजे खाने को लेकर चर्चा में थी. लोगों ने उसके कंटेंट से बच्चों पर गलत असर पड़ने को लेकर चिंता जताई थी. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस व्लॉगर को एक लाइव स्ट्रीम वायरल होने के बाद बैन किया गया था.   वीडियो में वह सिरके में भिगोई गई च्युइंगम जैसे अजीबोगरीब खाद्य पदार्थों को खाते हुए दिखाई दी. व्लॉगर की इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने प्लेटफॉर्म्स पर उसकी शिकायत दर्जा करवाई. 

अजीब खाने के लिए मशहूर थी इन्फ्लुएंसर

चीनी मीडिया आउटलेट द पेपर के अनुसार, @chenchenchen नाम के अकाउंट से पहचानी जाने वाली इस फूड इन्फ्लुएंसर के बैन से पहले तीन  प्लेटफॉर्म्स पर लगभग 7 लाख और 10 मिलियन से ज्यादा लाइक्स थे. इंफ्लुएंसर अक्सर अजीब-अजीब खाने की चीजें खाते हुए वीडियो पोस्ट करती थी. 

मछली के तेल की गोलियां और सिरका

अजीब-अजीब खाना खाने के चलते उसे काफी लोकप्रियता भी मिली. जून में @chenchenchen ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो मछली के तेल की गोलियों की एक पूरी बोतल सिरके में डालकर एक बार में लगभग 20 गोलियां था गई. 

इस वीडियो के बाद कई लोगों ने इतनी अधिक मात्रा में मछली का तेल लेने पर सवाल उठाए थे. आमतौर पर वयस्कों को रोजाना 3,000 मिलीग्राम से अधिक मछली का तेल ना लेने की सलाह दी जाती है और व्लॉगर द्वारा खाई गई गोलियां रिकंमेंडेड मात्रा से कहीं अधिक थी. 

च्युइंगम वाला वीडियो बना विवाद की वजह

@chenchenchen ने लोगों की प्रतिक्रिया के बाद भी अगस्त में उसने एक और वीडियो पोस्ट किया. इसमें वो सिरके में भिगोई हुई च्युइंगम खाती दिखी. इस अजीब वीडियो को 390,000 लाइक और 140,000 कमेंट मिले. इस वीडियो को बाद लोगों की नाराजगी और अधिक बढ़ गई. 

इन वीडियो को लेकर कई दर्शकों ने नाराजगी जताई और अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शिकायत की. लोगों का कहना था कि बच्चे सोशल मीडिया पर आसानी से प्रभावित होकर ऐसे कंटेंट की नकल कर सकते हैं. लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि @chenchenchen को पूरी तरह से बैन करने की मांग उठने लगी. 

calender
23 December 2025, 11:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag