score Card

केरल की महिला ने एआई से बनवाया ऐसा सरप्राइज वीडियो, पति की ये रिएक्शन देख रोने लगें यूजर्स

AI दिन-प्रतिदिन मददगार होता जा रहा है. एक केरला की महिला ने अपने पति को AI वीडियो से सरप्राइज दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आजकल तकनीक हर क्षेत्र में बदलाव ला रही है, और अब यह व्यक्तिगत खुशियों को साझा करने का भी नया तरीका बन गई है. ब्रिटेन में रहने वाली एक केरल मूल की महिला ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से बने वीडियो की मदद से अपने पति को गर्भवती होने की खुशखबरी दी. इस अनोखे तरीके से दी गई सूचना ने न सिर्फ उनके पति को भावुक कर दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत लिया. 

जोड़े की प्रेम कहानी और सरप्राइज

केरल से आने वाले इस दंपति की प्रेम कहानी दस साल पुरानी है. अब वे स्कॉटलैंड में बस चुके हैं. महिला का नाम शेरिन थॉमस है और उनके पति जेरिन पुथुवाना मैथ्यू हैं. शेरिन ने गर्भावस्था की पुष्टि होने से पहले ही इस सरप्राइज की योजना बना ली थी.

एक घर के गृहप्रवेश समारोह में उन्हें उल्टी हुई, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट किया और खुशखबरी मिली. वे दोनों इस खबर से बहुत खुश हुए और इसे सही समय पर होने वाली भगवान की कृपा मानते हैं.

एआई वीडियो में क्या था खास?

वीडियो में दंपति को सोफे पर बैठकर एक एआई फिल्म देखते दिखाया गया है. यह फिल्म उनकी जिंदगी की यात्रा को दिखाती है, जिसमें स्कूल के दिनों से लेकर शादी तक, फिर ब्रिटेन में पहला घर खरीदने तक का सफर होता है. इसमें उनके जन्मदिन के सरप्राइज और अन्य यादगार पल भी शामिल हैं.

वीडियो के अंत में एआई में दिख रही महिला प्रेग्नेंसी टेस्ट किट निकालती है. ठीक उसी तरह शेरिन भी असल में टेस्ट किट दिखाती हैं. जेरिन बहुत खुश होकर अपनी पत्नी को गले लगाते हैं और किस करते हैं. यह पल देखकर कोई भी भावुक हो जाए. शेरिन ने बताया कि उन्होंने इस वीडियो को प्रोफेशनल से बनवाया. अपनी पुरानी तस्वीरें और कहानियां देकर कई बार चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया गया. 

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोगों ने इसे दिल छूने वाला बताया. एक यूजर ने लिखा कि अजनबियों का वीडियो देखकर भी रो पड़ा और बधाई दी. दूसरे ने कहा कि यह बहुत सुंदर है और नए बच्चे को शुभकामनाएं.

कई लोगों ने इसे अब तक का सबसे अच्छा सरप्राइज गिफ्ट बताया. कुछ ने शेरिन की मेहनत की तारीफ की और कहा कि इससे उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए. दिल वाले इमोजी से भरी कमेंट्स ने वीडियो की लोकप्रियता दिखाई. 

calender
23 December 2025, 11:41 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag