score Card

पहलगाम हमले पर ईरान की एंट्री, भारत-पाक से संयम बरतने की अपील, शांति का दिया फॉर्मूला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ईरान ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर चिंता जताई है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी नेतृत्व से मुलाकात कर दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ईरान के मित्र हैं और क्षेत्रीय शांति सभी के लिए जरूरी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

ईरान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव पर चिंता जताई है. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी नेतृत्व से मुलाकात के बाद क्षेत्रीय तनाव कम करने के लिए दोनों देशों से “संयम बरतने” की अपील की है. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही ईरान के मित्र देश हैं और क्षेत्रीय शांति बनाए रखना सभी के हित में है.

अराघची इस समय पाकिस्तान की एक दिवसीय यात्रा पर हैं और 8 मई को भारत का दौरा करने वाले हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि ईरान, दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता चाहता है और किसी भी प्रकार के संघर्ष से बचने के लिए कूटनीति के रास्ते को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.

पाकिस्तान में शीर्ष नेतृत्व से की मुलाकात

अराघची ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार से मुलाकात की. इन बैठकों में उन्होंने क्षेत्रीय हालात और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की. राष्ट्रपति कार्यालय से जारी बयान में बताया गया कि अराघची ने जरदारी से कहा कि तनाव कम करने के लिए सभी पक्षों को संयम बरतने की आवश्यकता है.

भारत और पाकिस्तान दोनों मित्र देश

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘मेहर न्यूज’ के अनुसार अराघची ने कहा, “भारत और पाकिस्तान दोनों ही ईरान के मित्र देश हैं. बेशक पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है, जिससे हमारे दोस्ताना संबंध हैं, लेकिन हमें भारत दौरे से पहले पाकिस्तान में अपने मित्रों के रुख को समझना ज़रूरी लगा.” उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की शांति और स्थिरता ईरान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और ईरान इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है.

कूटनीति से ही सुलझेंगे जटिल मसले

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अराघची और पाक उपप्रधानमंत्री इशाक डार ने दक्षिण एशिया में उभरते हालात पर चर्चा की और इस बात पर सहमति जताई कि जटिल मुद्दों को केवल बातचीत और कूटनीति के जरिये ही हल किया जा सकता है. दोनों पक्षों ने व्यापार, ऊर्जा और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति जताई.

पाकिस्तान की ओर से भारत पर गंभीर आरोप

बातचीत के दौरान उपप्रधानमंत्री डार ने भारत पर क्षेत्रीय तनाव को भड़काने का आरोप लगाया. रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, पहलगाम हमले की “स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच” कराने की पेशकश पर कायम है और भारत द्वारा पाकिस्तान को फंसाने की किसी भी कोशिश को खारिज करता है. डार ने कहा, “भारत का उकसाने वाला रवैया क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बनता जा रहा है. हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पारदर्शी जांच की मांग दोहराते हैं.”

ईरान-पाकिस्तान रिश्ते और अमेरिका पर भी चर्चा

इस दौरान अराघची और डार ने अमेरिका-ईरान वार्ता के अलावा ईरान-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों पर भी बात की. दोनों देशों ने व्यापार, ऊर्जा और क्षेत्रीय संपर्क को लेकर रिश्तों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई. प्रधानमंत्री शरीफ ने अराघची को भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में ईरान के साथ मिलकर काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

calender
06 May 2025, 12:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag