Rafah attack: 9 दिन में ही टूटा इजराइल-हमास युद्धविराम, गाजा में 33 लोगों की मौत
इजराइल और हमास के बीच 9 दिन चला युद्धविराम राफा में हमले के बाद टूट गया. इजराइल ने जवाबी एयरस्ट्राइक में 33 लोगों को मार गिराया. नेतन्याहू ने आपात बैठक बुलाई. हमास ने आरोपों से इनकार किया. अमेरिका ने नागरिकों पर हमले की आशंका जताई. राफा बॉर्डर अनिश्चितकाल तक बंद कर दिया गया.

Rafah attack: इजराइल और हमास के बीच 9 दिनों से चल रहा युद्धविराम एक बार फिर समाप्त हो गया है. इजराइली सेना ने दावा किया है कि हमास ने दक्षिणी गाजा के राफा शहर में उनके सैनिकों पर अचानक हमला किया. इस हमले में रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) और स्नाइपर फायर का इस्तेमाल किया गया.
एयरस्ट्राइक में 33 की मौत
हमास के हमले के जवाब में, इजराइल ने राफा क्षेत्र में हवाई हमले किए. इन हमलों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है. इजराइली अधिकारियों ने कहा कि हमला उस क्षेत्र में किया गया जो "येलो लाइन" से बाहर है — यानी वह सीमा जहां तक युद्धविराम के दौरान इजराइली सेना को पीछे हटना था. इस झड़प में 2 इजराइली सैनिक मारे गए, जबकि 3 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. इसके बाद, इजराइली सेना ने गाजा के दक्षिणी हिस्से में स्थित हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं.
नेतन्याहू ने की आपात बैठक
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई. बैठक के बाद नेतन्याहू ने गाज़ा में "आतंकी ठिकानों" के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए.
हमास का इनकार
हालांकि हमास ने इस हमले की पुष्टि नहीं की है. संगठन के वरिष्ठ नेता इज्जत अल-रिश्क ने एक टेलीग्राम पोस्ट में दावा किया कि हमास अब भी युद्धविराम का पालन कर रहा है. उन्होंने इजराइल पर यह आरोप लगाया कि वह अपने सैन्य हमलों को जायज ठहराने के लिए बहाने बना रहा है.
आम नागरिकों पर हमले की आशंका
अमेरिकी विदेश विभाग ने इस स्थिति पर अपनी चिंता जताते हुए कहा है कि उन्हें ऐसी पुख्ता जानकारी मिली है कि हमास गाज़ा में आम नागरिकों को निशाना बना सकता है. अमेरिका ने इसे स्पष्ट रूप से युद्धविराम का उल्लंघन बताया है. विदेश विभाग ने कहा कि यदि हमास ने ऐसा किया, तो गाज़ा के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. हालांकि, अमेरिका ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वे कदम क्या होंगे और कैसे लागू किए जाएंगे.
राफा बॉर्डर अनिश्चितकाल के लिए बंद
इजराइल ने राफा बॉर्डर क्रॉसिंग को अगली सूचना तक बंद करने का निर्णय लिया है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास मारे गए इजराइली बंधकों के शव नहीं लौटाता, तब तक राफा क्रॉसिंग नहीं खोली जाएगी. यह बयान तब आया जब फिलिस्तीनी प्रशासन ने दावा किया था कि राफा बॉर्डर सोमवार को दोबारा खोल दिया जाएगा.


