score Card

Israel Hamas War: गाजा में संघर्ष जारी, सुरंग में बम विस्फोट से इजरायली मंत्री के बेटे की मौत

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम लगने के बाद भी जंग जारी है. गुरुवार को सुरंग में बम विस्फोट होने के कारण इजरायल मंत्री के बेटे की मौत हो गई है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • मंत्री का बेटा इजरायल सेना में सार्जेंट के पद पर तैनात था. अब तक युद्ध में 16 हजार लोगों की मौत .

Israel Hamas War: गुरुवार को उत्तरी गाजा में जबालिया शिविर में सैनिकों के पास एक सुरंग में बम विस्फोट हो गया. इस धमाके में मंत्री के बेटे की मौत हो गई. इजरायल हमास के बीच युद्धविराम के बाद भी लगातार जंग जारी है, युद्ध में अब तक 16 हजार लोगों की मौत हो चुकी हैं. इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया कि युद्ध में केंद्रीय मंत्री के बेटे की जान चली गई. जिसका पूरा देश मातम मना रहा है. 

अब तक युद्ध में 16 हजार लोगों की मौत 

मंत्री का बेटा इजरायल सेना में सार्जेंट के पद पर तैनात था, जो गुरुवार को उत्तरी गाजा में संघर्ष के दौरान मारा गया. युद्ध की शुरुआत के बाद से अब तक 16 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही लगातार युद्ध में 90 इजरायल सैनिकों की मौत हो चुकी है.

बीच रास्ते में तोड़ा मंत्री के बेटे ने दम

उत्तरी गाजा के गुरुवार को जबालिया शिविर में सैनिकों के पास एक सुरंग में बम विस्फोट हो गया जिसके चलते इजरायल मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख गादी ईसेनकोट का बेटा मास्चर सार्जेंट गैल मीर ईसेनकोट घायल हो गया. उन्हें घायल हालत में तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते हुए बीच रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया. ईसेनकोट के साथ-साथ 6623वीं टोही बटालियन के मेजर जोनाथन डेविड डिच भी गाजा पट्टी में शहीद हो गए. इसके साथ ही विस्फोट में तीन लोगों की हालत गंभीर है.

मिशन में गंवाई जान 

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गैल एक बहादुर योद्धा है और सच्चा नायक है. इजरायली नेता बेनी गैंट्ज ने कहा है कि हम दुखी हैं. गैल अब हमारे बीच नहीं रहें, जिस मिशन को पूरा करने में गैल ने जान गंवाई उस मिशन को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. हम अपने लोगों और अपने प्यारे देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर हैं.

calender
08 December 2023, 06:32 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag