score Card

कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली में माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत, परिवार ने जताई यह आशंका

सिलिकॉन वैली में माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रतीक पांडे का अचानक निधन हो गया. वे देर तक काम करते थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट pending है. कंपनी जांच कर रही है. सोशल मीडिया पर शोक की लहर है. पुलिस ने संदिग्धता नहीं पाई. परिवार भारत में अंतिम संस्कार के प्रयास में है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली में माइक्रोसॉफ्ट के एक 35 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर, प्रतीक पांडे, का अचानक निधन हो गया. प्रतीक 19 अगस्त की शाम को माइक्रोसॉफ्ट के माउंटेन व्यू ऑफिस पहुँचे थे, लेकिन अगली सुबह वे मृत अवस्था में पाए गए. यह जानकारी उनके एक करीबी परिवार के सदस्य ने दी, जिन्होंने पहचान उजागर न करने का अनुरोध किया है.

देर रात तक काम करने की आदत

परिवार के अनुसार प्रतीक को लंबे समय तक ऑफिस में रुककर काम करने की आदत थी. उनकी मेहनत और समर्पण के लिए वे हमेशा पहचाने जाते थे. हालांकि, उनकी मौत का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. सांता क्लारा काउंटी के मेडिकल ऑफिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी लंबित है.

माइक्रोसॉफ्ट की चुप्पी

माइक्रोसॉफ्ट ने इस घटना पर कोई सार्वजनिक बयान देने से इनकार कर दिया है. हालांकि, कंपनी के एक सूत्र के अनुसार, घटना की आंतरिक जांच की जा रही है. प्रतीक पांडे कंपनी के फैब्रिक नामक डेटा एनालिटिक्स प्रोडक्ट पर काम करते थे, जो स्नोफ्लेक जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करता है. वे कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष स्कॉट गुथरी को रिपोर्ट करते थे, जो क्लाउड और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग के प्रमुख हैं.

बेहतरीन करियर

प्रतीक का करियर शानदार रहा है. माइक्रोसॉफ्ट से पहले उन्होंने वॉलमार्ट और एप्पल जैसी दिग्गज कंपनियों में भी काम किया. उनकी तकनीकी दक्षता और पेशेवर प्रतिबद्धता के चलते वे हमेशा सम्मानित रहे. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी से पूरी की थी.

सोशल मीडिया पर शोक की लहर

प्रतीक की मृत्यु की खबर जैसे ही सामने आई, सोशल मीडिया पर उनके साथियों और परिचितों द्वारा भावनात्मक संदेश साझा किए जाने लगे. कई लोगों ने उन्हें एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व बताया. उनके परिवार और समुदाय के लोग अब उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के प्रयास में जुटे हैं, जहां उनके माता-पिता निवास करते हैं.

पुलिस जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध संकेत

20 अगस्त की तड़के लगभग 2 बजे माउंटेन व्यू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, वहाँ किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या अपराध के संकेत नहीं पाए गए. फिलहाल इसे एक आपराधिक मामला नहीं माना जा रहा है.

calender
29 August 2025, 02:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag