'त्रेतायुग में हनुमान ने जलाई थी लंका, अब कलियुग में एक बंदर ने कर दिया अंधेरा!
श्रीलंका में एक अनोखी घटना हुई, जहां एक बंदर की वजह से पूरे देश में अंधेरा छा गया! रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी कोलंबो के एक बड़े ग्रिड ट्रांसफार्मर में बंदर के कूदने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई और तीन घंटे तक पूरा देश ब्लैकआउट में डूबा रहा. इससे पहले भी श्रीलंका को लंबे समय तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा था. लेकिन आखिर इस बार क्या हुआ? कैसे एक बंदर ने पूरे सिस्टम को फेल कर दिया? जानिए पूरी खबर!

Blackout in Sri Lanka: श्रीलंका में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया. त्रेतायुग में हनुमान जी ने लंका जलाई थी, लेकिन इस बार एक बंदर ने पूरे श्रीलंका को अंधेरे में धकेल दिया! रविवार (9 फरवरी 2025) को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के एक बड़े ग्रिड ट्रांसफार्मर में एक बंदर के कूदने से पूरे देश की बिजली ठप हो गई.
तीन घंटे तक देशभर में ब्लैकआउट
श्रीलंका के ऊर्जा मंत्री कुमार जयकोडी ने बताया कि बंदर के ट्रांसफार्मर से टकराने के कारण बिजली आपूर्ति में बड़ा असंतुलन आ गया, जिससे पूरे देश में करीब तीन घंटे तक ब्लैकआउट रहा. हालात यह हो गए कि श्रीलंका के कई शहरों और कस्बों में लोग बिना बिजली के फंसे रहे. हालांकि, इंजीनियरों की टीम ने तेजी से काम किया और कुछ इलाकों में सुबह 11:30 बजे तक बिजली बहाल कर दी गई.
पहले भी भुगत चुका है श्रीलंका ब्लैकआउट की मार
यह पहली बार नहीं है जब श्रीलंका को इस तरह की बिजली संकट का सामना करना पड़ा हो. साल 2022 में आर्थिक संकट के दौरान भी श्रीलंका में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन गई थी. उस समय हालात इतने खराब थे कि लोगों को 10-10 घंटे तक बिना बिजली के रहना पड़ा था, जिससे देशभर में भारी विरोध प्रदर्शन हुए थे.
इंजीनियर कर रहे हैं तेजी से काम
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ग्रिड ट्रांसफार्मर को हुए नुकसान की जांच की जा रही है और बाकी इलाकों में जल्द ही बिजली सप्लाई सामान्य कर दी जाएगी. हालांकि, एक छोटे से बंदर की वजह से पूरे देश की बिजली ठप होना सरकार की बिजली व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रहा है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. लोग इसे मज़ाकिया अंदाज में 'कलियुग का हनुमान कांड' बता रहे हैं. अब देखना यह है कि श्रीलंका सरकार इस समस्या से निपटने के लिए क्या कदम उठाती है!


