30 से ज्यादा लोगों की मौत...नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने बाजार और घरों में लगा दी आग, कई लोगों को किया अगवा

नाइजीरिया में हथियारबंद हमलावरों ने एक ग्रामीण इलाके पर हमला कर बाजार और घरों को आग के हवाले कर दिया. इस हिंसक घटना में कम से कम 30 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई ग्रामीणों को अगवा कर लिया गया. हमलावरों ने गांव में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. सुरक्षा एजेंसियां हालात की जांच में जुटी हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से में स्थित नाइजर राज्य के कासुवान-दाजी गांव में शनिवार शाम को हथियारबंद बंदूकधारियों ने हमला किया. स्थानीय पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने गांव में घुसकर निवासियों पर अंधाधुंध फायरिंग की और स्थानीय बाजार तथा कई घरों में आग लगा दी, जिससे व्यापक तबाही मची. इस हमले में कम से कम 30 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं.

अपहरण और भय का माहौल

आपको बता दें कि हमले के दौरान कई ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को अगवा कर लिया गया. स्थानीय चर्च के प्रवक्ता रेवरेंड फादर स्टीफन कबीरात ने बताया कि हमलावरों ने लगभग 40 लोगों की हत्या की और कई अन्य को जबरन ले गए. इस हमले ने गांव में रहने वाले लोगों के बीच गहरी दहशत पैदा कर दी है.

सुरक्षा बलों की कार्रवाई और विवाद
पुलिस ने कहा कि सुरक्षाकर्मी अपहृत लोगों की तलाश और शांति बहाल करने के लिए इलाके में तैनात किए गए हैं. हालांकि, स्थानीय निवासियों ने पुलिस के दावे का खंडन करते हुए बताया कि रविवार तक कोई सुरक्षा बल गांव तक नहीं पहुंचा था. इस बीच मृतकों की संख्या को लेकर स्थानीय लोगों और अधिकारियों के बीच मतभेद है, जबकि कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मृतकों की संख्या 37 से अधिक हो सकती है.

नाइजर राज्य में लगातार बढ़ती हिंसा
यह हमला नाइजर राज्य में हिंसा और असुरक्षा की लगातार समस्या को उजागर करता है. स्थानीय समुदाय इस प्रकार की घटनाओं के कारण सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है. अपहरण और हत्या ने इलाके के निवासियों की जिंदगी को संकट में डाल दिया है, और सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित कार्रवाई की मांग बढ़ा दी है.

इस हिंसक घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई ग्रामीणों को अगवा कर लिया गया. हमलावरों ने गांव में घुसते ही फायरिंग शुरू कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. सुरक्षा एजेंसियां हालात की जांच में जुटी हैं.  

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag