पूरी दुनिया में पाकिस्तान की थू-थू, राहत सामग्री के नाम पर श्रीलंका में भेज दी एक्सपायर्ड सामान
श्रीलंका इन दिनों साइक्लोन दितवाह की वजह से मानवीय संकट से जूझ रहा है. पाकिस्तान ने श्रीलंका की मदद के लिए कुछ दिन पहले राहत सामग्री भेजी थी जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि पाकिस्तान ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जो राहत सामग्री भेजी थी वे पहले से ही एक्सपायर्ड हो चुकी थी. जिसे बांटने से पहले ही हटाना पड़ा.

नई दिल्ली : साइक्लोन दितवाह से तबाही झेल रहे श्रीलंका में पाकिस्तान द्वारा भेजी गई राहत सामग्री पर बड़ा विवाद पैदा हो गया है. कोलंबो में विपक्षी दलों और कई सामाजिक संगठनों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की मानवीय मदद में बड़ी मात्रा में एक्सपायरी सामान शामिल था. उनका कहना है कि जब देश बाढ़ और मानवीय संकट से जूझ रहा था, तब पाकिस्तान ने ऐसे सामान भेजे जिन्हें वितरण से पहले ही हटाना पड़ा.
वहीं इस पूरे मामले पर विपक्षी नेताओं ने इस कदम को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि संकट के समय भेजी जाने वाली सहायता का उद्देश्य लोगों की रक्षा करना होता है, न कि उन्हें और जोखिम में डालना. उन्होंने पाकिस्तान से तत्काल सफाई, जवाबदेही और समाप्त हो चुके सामान को बदलने की मांग की है. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे ने तीखी प्रतिक्रिया पैदा की है और #negligence तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
भयावह बाढ़ से जूझ रहा श्रीलंका
भारत ने पाकिस्तान को ओवरफ्लाइट अनुमति
इस पूरे विवाद के बीच एक दिलचस्प तथ्य सामने आया कि पाकिस्तान की जिस फ्लाइट में यह राहत सामग्री भेजी गई, उसे भारत ने मात्र चार घंटे के भीतर अपने एयरस्पेस से गुजरने की अनुमति दे दी थी. पाकिस्तान ने दोपहर एक बजे भारत को ओवरफ्लाइट की रिक्वेस्ट भेजी थी और मानवीय परिस्थिति को देखते हुए भारत ने तुरंत मंजूरी प्रदान कर दी. ओवरफ्लाइट का अर्थ है किसी देश के ऊपर से उड़ान भरना, बिना वहां उतरे हुए. भारत के अनुसार यह फैसला केवल इसलिए लिया गया क्योंकि फ्लाइट श्रीलंका के लिए मानवीय सहायता लेकर जा रही थी.


