score Card

IMF की मंजूरी से पाकिस्तान को मिली गुड न्यूज, आर्थिक संकट से निपटने की तैयारी

IMF ने पाकिस्तान के 7 अरब डॉलर के आर्थिक सुधार कार्यक्रम को मजबूत बताया है. अब तक दो किश्तें जारी की जा चुकी हैं. IMF प्रतिनिधि ने जलवायु सुधारों को पर भी बल देते हुए RSF योजना को हरित निवेश की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Pakistan International Monetary Fund: पाकिस्तान ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के 7 अरब डॉलर के तीन साल के एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (EFF) प्रोग्राम के तहत अपनी पहली समीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की है. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के बाद, IMF के प्रतिनिधि महिर बिनिसी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक सुधारों की दिशा अब तक मजबूत रही है. यह समझौता जुलाई 2024 में हुआ था और मई 2025 में होने वाली IMF की कार्यकारी बोर्ड की समीक्षा को एक अहम पड़ाव माना जा रहा है. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ने चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद स्थिरता की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है. बिनिसी ने इस बात पर जोर दिया कि सुधारों के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता और नीतिगत कदमों ने निवेशकों का भरोसा जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

इकोनॉमिक्स स्थिरता की ओर कदम

महिर बिनिसी ने कहा, शुरुआती नीतिगत कदमों से पाकिस्तान को मैक्रोइकोनॉमिक स्थिरता हासिल करने और निवेशकों के भरोसे को फिर से हासिल करने में मदद मिली है, भले ही बाहरी चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं. उन्होंने बताया कि IMF ने अब तक दो किश्तों में राशि जारी की है, और पाकिस्तान ने तय दिशा-निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन किया है. यह प्रगति देश की आर्थिक नींव को मजबूत करने और वैश्विक मंच पर विश्वसनीयता बढ़ाने में काफी मददगार साबित हे रहा है.

संरचनात्मक सुधारों का महत्व

बिनिसी ने जोर देकर कहा कि दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता के लिए संरचनात्मक सुधार अत्यंत आवश्यक हैं. इन सुधारों में कर प्रणाली में समानता लाना, व्यापारिक माहौल को बेहतर करना, और निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाले निवेश को बढ़ावा देना शामिल है. उन्होंने यह भी बताया कि IMF पाकिस्तान के आर्थिक और जलवायु सुधार एजेंडे का समर्थन करता रहेगा. 

जलवायु सुधारों पर भी काम

RSF योजना के अंतर्गत पाकिस्तान में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सुधार किए जा रहे हैं. इनमें सार्वजनिक निवेश योजनाओं को मजबूत करना, जल संसाधनों का प्रभावी उपयोग, आपदा तैयारियों के लिए संस्थागत समन्वय को बेहतर करना, और जलवायु संबंधित आंकड़ों की पारदर्शिता व उपलब्धता बढ़ाना शामिल है. बिनिसी ने कहा, 'RSF योजना से पाकिस्तान को हरित निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और देश की आर्थिक नीतियों में जलवायु जागरूकता को मजबूती मिलेगी.' यह कदम न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि आर्थिक नीतियों को भी अधिक टिकाऊ बनाएगा.

MENA और पाकिस्तान की आर्थिक संभावनाएं

IMF के प्रतिनिधि ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका (MENA) क्षेत्र की आर्थिक स्थिति पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि MENA क्षेत्र और पाकिस्तान में 2025 और उसके बाद आर्थिक वृद्धि की संभावनाएं मजबूत दिख रही हैं. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि व्यापारिक तनाव, भू-राजनीतिक अस्थिरता, और वैश्विक सहयोग में कमी वैश्विक अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है. फिर भी, पाकिस्तान की सुधार यात्रा और IMF का समर्थन देश को इन चुनौतियों से निपटने में सक्षम बनाएगा.

calender
14 July 2025, 12:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag