score Card

कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय नौटंकी, भारत ने किया बेनकाब

सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग के दौरान भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख किया. उन्होंने आतंक के खिलाफ नई रणनीति की बात की. वहीं, पाकिस्तानी जनरल मिर्जा ने जम्मू-कश्मीर मुद्दा उठाया. भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में आतंकियों पर कार्रवाई की थी. यह संवाद क्षेत्रीय शांति और आतंकवाद पर दोनों देशों की भिन्न रणनीतियों को उजागर करता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने हाल ही में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने यह बयान सिंगापुर में आयोजित शांगरी-ला डायलॉग के दौरान दिया. इस मंच पर उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और इसके प्रभाव के बारे में विस्तार से बात की. वहीं, पाकिस्तान के जनरल साहिर शमशाद मिर्जा भी इसी संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को उठाया.

आतंक के खिलाफ नया मोर्चा

सीडीएस अनिल चौहान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ एक नई रणनीति अपनाई है, जिससे अब विरोधियों को कड़ा सबक सीखना होगा. उन्होंने बताया, “हमने आतंक के खिलाफ एक नई लाइन खींच दी है. हमारे इस अभियान ने आतंकवादियों को संदेश दिया है कि अब समय बदल चुका है. पिछले दो दशकों से हम आतंक के इस प्रॉक्सी वॉर से जूझ रहे हैं, जिसमें हमने कई बहादुर जवान खोए हैं. अब हम इसे पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं.”

अनिल चौहान ने यह भी कहा कि भारत ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं, जिससे पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने आशा जताई कि अब विरोधी भारत के संयम की सीमा को समझ जाएंगे और भविष्य में कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सोचेंगे.

पाकिस्तान की साजिशें और भारत का जवाब

पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ कई बार साजिशें रची गईं हैं, जिनका उद्देश्य भारत के आंतरिक सुरक्षा तंत्र को कमजोर करना है. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया.

पाकिस्तानी सेना ने इसके बदले में भारत पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुश्मन के प्रयासों को नाकाम कर दिया. यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ता और शक्ति का प्रतीक माना जा रहा है.

पाकिस्तान का जम्मू-कश्मीर मुद्दा उठाना

सिंगापुर में पाकिस्तान के जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने जम्मू-कश्मीर मुद्दे को फिर से सामने रखा. उन्होंने कहा कि इस विवाद को समाप्त करने और समाधान खोजने की जरूरत है. मिर्जा ने कहा, “विवाद के खत्म होने के लिए इसका समाधान खोजा जाना चाहिए. मुझे लगता है कि लंबे समय के लिए शांति स्थापित की जा सकती है. जब विवाद खत्म हो जाएगा तो कश्मीर का मुद्दा अपने आप हल हो जाएगा.”

उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर के मसले को वहां के लोगों की इच्छा के अनुसार हल किया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यूएन सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को भी समाधान के लिए महत्वपूर्ण बताया. मिर्जा का यह बयान पाकिस्तान की पुरानी नीति का हिस्सा माना जाता है, जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर मुद्दा उठाकर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश करता है.

calender
02 June 2025, 02:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag