score Card

गाजा में शांति की पहल, आज 33 बंधको को रिहा करेगा हमास, 735 फलस्तीनी कैदी भी होंगे रिहा

इस्राइल और हमास के बीच जारी हिंसा को रोकने के लिए छह हफ्ते का संघर्ष विराम रविवार सुबह से लागू हो गया. इस कदम को क्षेत्र में शांति की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है. इस समझौते के तहत, हमास पहले चरण में 33 बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इस्राइल 700 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहे घातक संघर्ष को रोकने के लिए छह हफ्ते का संघर्ष विराम रविवार सुबह 8:30 बजे से लागू हो गया है. इस ऐतिहासिक समझौते के तहत हमास पहले चरण में 33 बंधकों को रिहा करेगा, जबकि इस्राइल 700 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

यह समझौता दोनों पक्षों के लिए एक अहम कदम है, जो अब तक के सबसे विनाशकारी संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से किया गया है. इस संघर्ष विराम को लेकर दुनिया भर की नजरें इस्राइल और हमास के आगामी कदमों पर टिकी हुई हैं.

इस्राइली मंत्रिमंडल ने संघर्ष विराम को दी मंजूरी  

इस्राइल के मंत्रिमंडल ने शनिवार को संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी दी. यह बैठक यहूदी सब्बाथ के दौरान आयोजित की गई, जो इस फैसले के महत्व को दर्शाता है. कैबिनेट में यह फैसला 24 के मुकाबले 8 वोटों से लिया गया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा से लौटने वाले बंधकों के स्वागत की तैयारी के लिए एक विशेष कार्य बल को निर्देश दिया.

नेतन्याहू का बयान: संघर्ष विराम अस्थायी  

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि यह समझौता स्थायी नहीं है। उन्होंने कहा, "हमास के साथ संघर्ष विराम अस्थायी है. यदि जरूरत पड़ी, तो हम दुबारा लड़ाई करेंगे." उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस समझौते में उन्हें पूरा समर्थन प्राप्त है.

हमास और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई  

हमास ने संघर्ष विराम के पहले चरण में 33 बंधकों को रिहा करने का वादा किया है. इसके बदले इस्राइल 700 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. इन कैदियों में कई हमास और इस्लामी आतंकी समूह के सदस्य शामिल हैं, जो हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में दोषी हैं.

फलस्तीनी सेना की अपील  

फलस्तीनी सेना के प्रवक्ता ने बंधकों के परिवारों से अपील की है कि वे इस्राइल पर हमले रोकने का दबाव बनाएं। उन्होंने कहा कि यदि हमले जारी रहे, तो बंधकों की जान को खतरा हो सकता है.

गाजा में इस्राइली सेना की वापसी  

संघर्ष विराम के पहले चरण के तहत गाजा के कुछ हिस्सों से इस्राइली सेना पीछे हटेगी. इससे हजारों फलस्तीनी अपने घरों को लौट सकेंगे. हालांकि, जिन इलाकों में अभी भी इस्राइली सेना मौजूद है, वहां लोगों की वापसी संभव नहीं होगी. 

राफा क्रॉसिंग फिर खुलने की संभावना  

मिस्र और गाजा को जोड़ने वाली राफा क्रॉसिंग को फिर से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. मिस्र के अधिकारियों ने सहायता सामग्री से भरे ट्रकों को सीमा पर तैनात कर दिया है.

हिजबुल्ला और अन्य प्रतिक्रियाएं  

हिजबुल्ला ने इस समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि यह फलस्तीनी लोगों के संघर्ष का नतीजा है. संगठन ने चेतावनी दी कि इस्राइल संघर्ष विराम का उल्लंघन न करे. 

गाजा की जिम्मेदारी लेगा फलस्तीन  

फलस्तीन के राष्ट्रपति मोहमूद अब्बास ने कहा कि गाजा फलस्तीन का अभिन्न हिस्सा है और उसकी पूरी जिम्मेदारी ली जाएगी। उन्होंने इस्राइल से गाजा से सेना पूरी तरह हटाने की अपील की.

calender
19 January 2025, 07:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag