score Card

प्रतीक माथुर ने शंघाई में भारत के महावाणिज्य दूत का पदभार संभाला

प्रतीक माथुर ने बृहस्पतिवार को शंघाई में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में पदभार ग्रहण किया. महावाणिज्य दूतावास ने आधिकारिक घोषणा कर इसकी जानकारी दी. माथुर डॉ. एन नंदकुमार का स्थान लेंगे. वर्ष 2007 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी माथुर ने अगस्त 2019 से सितंबर 2020 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय में उपसचिव के रूप में कार्य किया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

प्रतीक माथुर ने बृहस्पतिवार को शंघाई में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में पदभार ग्रहण किया. महावाणिज्य दूतावास ने आधिकारिक घोषणा कर इसकी जानकारी दी. माथुर डॉ. एन नंदकुमार का स्थान लेंगे. वर्ष 2007 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी माथुर ने अगस्त 2019 से सितंबर 2020 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय में उपसचिव के रूप में कार्य किया.

देश का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय टीम में किया काम 

उन्होंने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के मिशन में मंत्री (राजनीतिक) के रूप में सितंबर 2020 से दिसंबर 2024 तक कार्य किया. उन्होंने जनवरी 2021 से दिसंबर 2022 तक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय टीम में भी काम किया.

वह वाशिंगटन डीसी और बीजिंग स्थित भारतीय दूतावासों में काम कर चुके हैं. माथुर चीनी (मैंडरिन) में धाराप्रवाह बोलने में सक्षम हैं.

यह खबर सीधे भाषा सिंडीकेट से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने प्रकाशित नहीं किया है.

calender
25 January 2025, 06:15 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag