राजेश कुमार ने ‘रोशेश’ की आवाज में किया बिलावल भुट्टो का मजाक, वीडियो हुआ वायरल
लोकप्रिय टीवी शो ‘सराभाई बनाम सराभाई’ के अभिनेता राजेश कुमार ने अपने प्रसिद्ध किरदार ‘रोशेश’ की शैली में पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो जर्दारी के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए विवादित भाषण की नकल करते हुए एक मज़ेदार वीडियो बनाया है.

लोकप्रिय टीवी शो ‘सराभाई बनाम सराभाई’ के अभिनेता राजेश कुमार ने पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो जर्दारी की भाषण शैली का मज़ाक उड़ाते हुए ‘पाकिस्तान के रोशेश’ का नया रूप प्रस्तुत किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में राजेश ने अपने मशहूर किरदार ‘रोशेश’ की आवाज़ में बिलावल के ओपरेशन सिंदूर पर दिए गए विवादित भाषण की नकल की है.
राजेश कुमार ने जनता की मांग पर यह वीडियो बनाया है, जो इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो ने दर्शकों के बीच काफी हंसी और वाहवाही बटोरी है, साथ ही सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है.
बिलावल भुट्टो के भाषण पर रोशेश का तंज
राजेश कुमार ने वीडियो में रोशेश की आवाज़ में कहा, “कौन रात के अंधेरे में हमले करते हैं, चोर रात के अंधेरे में हमले करते हैं, बुज़दिल रात के अंधेरे में हमले करते हैं... अगर इनमें हिम्मत होती तो ये सुबह आते. टिंग टोंग करते और कहते भैया आने दो.” यह बिलावल भुट्टो के उस भाषण का मज़ाक उड़ाने वाला हिस्सा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की संसद में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बयान दिया था.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं और तारीफ
वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब मज़ा लिया और कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “भारत मम्मा की जय!” एक यूजर ने तो मज़ाक में कहा कि राजेश कुमार को बिलावल भुट्टो पर कॉपीराइट क्लेम करना चाहिए क्योंकि उनकी बोलने की शैली बिलावल ने ‘रोशेश’ से ही सीखी है.
दूसरे यूजर ने लिखा, “हर असली चीज की एक सस्ती नकल होती है.” इसके अलावा कई लोगों ने राजेश की कॉमेडी और इस ऐतिहासिक किरदार के पुनरागमन की तारीफ की. एक यूजर ने सवाल किया कि क्या राजेश कुमार ने कभी बिलावल भुट्टो सेचुपके से मिलकर ‘रोशेश’ की बोलने की कला सिखाई है.
‘सराभाई बनाम सराभाई’ का रोशेश फिर से चर्चित
‘सराभाई बनाम सराभाई’ का यह किरदार वर्षों बाद फिर से चर्चा में आया है. इस वीडियो ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर हास्य के माध्यम से तंज कसने का नया रूप पेश किया है.


