score Card

रूसी विदेश मंत्री के बड़े बोल- अनाड़ी हैं यूरोप के नेता, वास्तविकता का ज्ञान नहीं

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने के पश्चिमी प्रयासों को नकारते हुए कहा कि रूस को शामिल किए बिना ये कोशिशें नाकाम रहेंगी. इस बीच, रूस ने यूक्रेन के कोस्तियांतिनिव्का और ओडेसा में हमले तेज कर दिए हैं, जिससे भारी तबाही हुई है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Sergey Lavrov: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने की पश्चिमी देशों की पहल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि रूस को शामिल किए बिना यूक्रेन को सुरक्षा प्रदान करना एक रास्ता है जिसका कोई स्पष्ट परिणाम नहीं हो सकता. लावरोव ने यूरोपीय नेताओं को अनाड़ी करार देते हुए कहा कि वे वास्तविक स्थिति को समझने में नाकाम रहे हैं. हाल ही में ये नेता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने के लिए व्हाइट हाउस गए थे, लेकिन वहां उन्होंने स्थिति को सामान्य करने के लिए कोई ठोस सुझाव नहीं दिए.

रूस, यूक्रेन को विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी देने का पक्षधर है. लावरोव ने याद दिलाया कि 2022 में इस्तांबुल में हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई थी, जिसमें दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने युद्धविराम और सुरक्षा के मुद्दे पर विचार किया था. हालांकि, युद्धविराम के बावजूद, रूस की हमले की कार्रवाई बढ़ गई है.

रूसी सेना का कोस्तियांतिनिव्का पर हमला

रूसी सेना ने हाल ही में पूर्वी यूक्रेन के कोस्तियांतिनिव्का शहर पर हमला किया, जिसमें तीन लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इस औद्योगिक शहर को रूसी सेना ने तीन दिशाओं से घेर लिया है और लगातार हमले किए जा रहे हैं. क्षेत्रीय गवर्नर वादिम फिलाश्किन ने बताया कि लोगों को हमलों से बचने के लिए शहर छोड़ने को मजबूर होना पड़ा. सुमी क्षेत्र में भी रूसी हमलों में 14 लोग घायल हुए, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं.

इस बीच, पोलैंड के रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियक ने आरोप लगाया कि रूस नाटो देशों को उकसाने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में रूस के ड्रोन हमले पोलैंड के पूर्वी हिस्से तक पहुंचे, लेकिन वे जल्दी ही वापस लौट गए.

ओडेसा का गैस वितरण केंद्र बना निशाना 

रूस ने ओडेसा के गैस वितरण केंद्र को भी निशाना बनाया है, जो ऊर्जा आपूर्ति पर प्रतिकूल असर डाल सकता है. रूस की इस सक्रियता के बावजूद, पश्चिमी देशों का रूख अभी भी युद्धविराम की दिशा में कोई ठोस कदम उठाने का नहीं है और यूक्रेन की स्थिति में कोई ठोस सुधार नहीं दिखाई दे रहा है.

calender
21 August 2025, 08:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag