score Card

US टैरिफ वॉर पर सुप्रीम कोर्ट की तलवार, भारत समेत कई देशों को लेकर ट्रंप की बढ़ी चिंता

डोनाल्ड ट्रंप ने आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि उनका प्रशासन सुप्रीम कोर्ट में जीत हासिल करेगा. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इन शुल्कों ने उन्हें बड़े व्यापारिक साझेदारों के साथ शानदार डील करने का सुनहरा मौका दिया

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Donald Trump Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिन्होंने भारत समेत कई मुल्कों पर टैरिफ वॉर छेड़ रखा है. अब खुद को मुश्किल में घिरा देख रहे हैं. ट्रंप को डर है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने टैरिफ को अवैध करार दिया तो अमेरिका को कई अहम व्यापारिक समझौते रद्द करने पड़ सकते हैं. हाल ही में अमेरिकी अपीलीय अदालत ने ट्रंप के टैरिफ फैसले को अवैध बताया था. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है.

बुधवार को वाइट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने साफ कहा कि अगर उनकी सरकार केस हारती है. तो इसका बड़ा असर अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया समेत कई देशों के साथ हुई डील को खत्म करना पड़ सकता है.

ट्रंप का दावा 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनका प्रशासन सुप्रीम कोर्ट में जीत हासिल करेगा. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इन शुल्कों ने हमें बड़े व्यापारिक साझेदारों के साथ डील करने का मौका दिया है. इस व्यवस्था ने अमेरिका को फिर से बेहद अमीर बनने का अवसर दिया है.

ट्रंप ने भारत और ब्राजील पर सबसे ज्यादा 50 फीसदी टैरिफ लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हमने यूरोपीय संघ से डील की जहां वो हमें लगभग ट्रिलियन डॉलर दे रहे हैं. और आपको पता है वो खुश हैं. काम हो गया. ये सारी डील हो गई हैं. मुझे लगता है कि अब हमें इन्हें वापस लेना होगा.

भारत को मीली नई चेतावनी

ट्रंप ने भारत को भी सख्त संदेश दिया. उन्होंने कहा कि रूसी तेल खरीदने को लेकर भारत पर शुरुआती दौर के प्रतिबंध लगाए गए हैं. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अब तक चरण दो या चरण तीन के तहत कठोर प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं. ओवल ऑफिस में पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ द्विपक्षीय मीटिंग के दौरान ट्रंप उस समय भड़क उठे जब एक पत्रकार ने उनसे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति उनकी निराशा पर सवाल किया तो ट्रंप ने नाराजगी जाहिर करते हुए साफ किया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई उनके हाथ में है

calender
04 September 2025, 12:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag