score Card

स्वीडन: सैलून में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां, 3 की मौके पर मौत

स्वीडन के उप्साला में वाकसाला स्क्वायर के पास एक सैलून में फायरिंग हुई. चश्मदीदों ने पांच गोलियों की आवाज सुनी और लोगों को भागते देखा. हमलावर स्कूटर से मौके से फरार हो गया और अब तक पकड़ा नहीं गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

स्वीडन के उप्साला शहर में मंगलवार को एक हेयर सैलून में अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घटना वक्सला स्क्वायर के पास स्थित एक हेयर सैलून में हुई, जहां अचानक गोलीबारी शुरू हो गई.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने लगातार पांच गोलियों की आवाज सुनी और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. घटना के तुरंत बाद पुलिस और आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया.

पुलिस प्रवक्ता मैग्नस जान्सन क्लारिन ने बताया कि उन्हें इलाके से तेज धमाकों की कई कॉल्स मिली थीं, जिसके बाद फौरन कार्रवाई शुरू की गई. उन्होंने बताया कि इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान और हमले के कारणों की जांच की जा रही है.

हमलावर स्कूटर से फरार

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर फायरिंग के बाद स्कूटर से मौके से फरार हो गया. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. स्वीडन पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है. इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

यह हमला उस समय हुआ जब उप्साला शहर में वेलपुर्गिस स्प्रिंग फेस्टिवल की तैयारियां चल रही थीं. यह फेस्टिवल हर साल मनाया जाता है और इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक हिस्सा लेते हैं. ऐसे में भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस गोलीबारी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

स्वीडन में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले

इससे पहले फरवरी में स्वीडन में सबसे घातक मास फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी. वह हमला रेब्रो शहर में हुआ था, जहां एक 35 वर्षीय हमलावर ने एक शिक्षा केंद्र में छात्रों और शिक्षकों पर फायरिंग कर दी थी. उस घटना के बाद स्वीडन की दक्षिणपंथी सरकार ने बंदूक कानूनों को सख्त करने की योजना बनाई थी. अब उप्साला की इस ताजा घटना ने एक बार फिर स्वीडन में बढ़ती गन-वायलेंस को लेकर चिंता बढ़ा दी है. पुलिस लगातार हमलावर की तलाश में जुटी है और पूरे क्षेत्र में सख्त निगरानी रखी जा रही है.

calender
30 April 2025, 08:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag