पाक में ट्रेन हादसा, हाजरा एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतरी 25 की मौत 50 घायल

Pakistan Train Accident: पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 50 लोग घायल हो गए हैं...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा सामने आया है. पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए,

जिससे कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए. रेक्स्कू अभियान में 15 शवों को निकाला जा चुका है, मरने वालों की सख्यां में अभी और इजाफा हो सकता है. 

वहीं, इस ट्रेन दुर्घटना के बाद सिंघ के आतंरिक जिलों में आने- जाने वाली ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया गया. साथ ही मौके पर पहुंचे बचाव दल ने घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है, अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन के पटरी से उतरने के पीछे का कारण का पता नहीं चल पाया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag