PM मोदी का सम्मान करते हैं ट्रंप, दोनों में अक्सर होती है बात, अंतिम चरण में भारत-US ट्रेड डील...व्हाइट हाउस का बड़ा दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हाल ही में कई बार बातचीत हुई है. व्हाइट हाउस ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग पर गंभीर चर्चाएं जारी हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हाल के दिनों में लगातार बातचीत हो रही है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच मजबूत संबंध बने हुए हैं और वे अक्सर एक-दूसरे से बात करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों देशों की व्यापारिक टीमें भी आपसी आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते को लेकर गंभीर चर्चाओं में जुटी हैं.

“ट्रंप का मोदी के प्रति गहरा सम्मान”

कैरोलिन लेविट ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और दोनों नेताओं के बीच लगातार सकारात्मक संवाद बना हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप और मोदी ने हाल ही में दिवाली के अवसर पर व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में भी बातचीत की थी, जहाँ कई वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद थे. लेविट ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर बहुत सकारात्मक हैं और उन्हें इस साझेदारी पर पूरा विश्वास है.”

व्यापारिक चर्चाओं में प्रगति की उम्मीद
व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग पर “गंभीर स्तर” पर वार्ताएँ चल रही हैं. ट्रंप प्रशासन की ट्रेड टीम भारत के साथ संभावित नए व्यापार समझौते को लेकर चर्चा कर रही है. ट्रंप ने हाल ही में दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान कहा था कि वे भारत के साथ एक नया व्यापारिक समझौता करना चाहते हैं, जिससे दोनों देशों के बीच आर्थिक रिश्तों में सुधार हो सके.

प्रतिबंधों के बाद भारत ने तेल खरीद में कमी की 
पिछले कुछ महीनों में अमेरिका और भारत के रिश्तों में तनाव देखने को मिला था, जब वाशिंगटन ने भारतीय वस्तुओं पर 50% तक टैरिफ बढ़ा दिया था. यह निर्णय भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखने के बाद लिया गया था. अमेरिका ने पहले 30 जुलाई को भारतीय उत्पादों पर 25% शुल्क लगाया था, और एक सप्ताह बाद यह दर दोगुनी कर दी थी. लेकिन अब अमेरिकी प्रशासन का रुख नरम पड़ता दिख रहा है, क्योंकि भारत ने रूसी कंपनियों रॉसनेफ्ट और लुकोइल पर लगे नए प्रतिबंधों के बाद अपनी तेल खरीद में कमी की है.

भारत-US संबंधों में नई दिशा की संभावना
राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि भारत और अमेरिका के बीच फिर से मजबूत रणनीतिक और व्यापारिक साझेदारी की शुरुआत हो सकती है. व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर इस संबंध को और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. विश्लेषकों का मानना है कि अगर यह वार्ता सफल होती है, तो दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध दशकों में सबसे बेहतर स्तर पर पहुँच सकते हैं.

calender
05 November 2025, 08:06 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag