score Card

ट्रंप की रूस को आखिरी धमकी! 50 दिन में खत्म करो युद्ध वरना...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर वह 50 दिनों में यूक्रेन युद्ध खत्म नहीं करता, तो उस पर 100% तक के कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे. ट्रंप ने यह बयान NATO प्रमुख के साथ बैठक के दौरान दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि वह 50 दिनों के भीतर यूक्रेन युद्ध नहीं रोकता, तो उस पर और उसके व्यापारिक सहयोगियों पर 100% तक के नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे. ट्रंप ने NATO प्रमुख मार्क रुटे के साथ बैठक में कहा, “अगर 50 दिन में कोई समझौता नहीं हुआ तो बहुत ही सख्त टैरिफ लगाए जाएंगे.” उन्होंने बताया कि ये सेकंडरी टैरिफ होंगे, जो रूस के बाकी व्यापारिक साझेदारों जैसे चीन, भारत और तुर्की को भी प्रभावित करेंगे. इसके साथ ही NATO और अमेरिका के बीच एक बड़ा हथियार सौदा हुआ है, जिसके तहत अमेरिका से मिसाइल डिफेंस सिस्टम्स खरीदे जाएंगे और यूक्रेन को भेजे जाएंगे. यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ट्रंप का आभार जताया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag