score Card

अमीरों को फायदा, गरीबों पर गाज! जानें ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल बिल' का पूरा हिसाब-किताब

अमेरिकी संसद ने ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल को 218-214 वोटों से पास कर दिया है. इस 800 पन्नों के बिल में टैक्स में छूट, टिप्स और ओवरटाइम पर टैक्स माफी, बॉर्डर सुरक्षा के लिए बड़ी फंडिंग और मेडिकेड व SNAP जैसी योजनाओं में कटौती जैसे अहम प्रावधान शामिल हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Big Beautiful Bill: अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल को पारित कर दिया है. अब यह बिल राष्ट्रपति ट्रंप के पास साइन के लिए भेजा गया है और इसे गुरुवार शाम 5 बजे कानून में बदला जाएगा. यह 800 पन्नों का बिल ट्रंप प्रशासन की कई बड़ी प्राथमिकताओं को दर्शाता है, जिसमें टैक्स छूट, टिप्स और ओवरटाइम पर टैक्स नहीं लगना, इमिग्रेशन और बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए भारी फंडिंग, साथ ही मेडिकेड और SNAP (फूड स्टैम्प) जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में भारी कटौती शामिल है.

इस कानून में ट्रंप के 2017 के टैक्स कट्स एंड जॉब्स एक्ट की कई प्रावधानों को स्थायी रूप दिया गया है, जो मुख्य तौर से उच्च-आय वर्ग के पक्ष में हैं. इसके साथ ही, स्टैंडर्ड डिडक्शन को $1,000 (व्यक्तियों के लिए), $1,500 (हेड ऑफ हाउसहोल्ड्स के लिए), और $2,000 (विवाहित जोड़ों के लिए) तक बढ़ा दिया गया है. ये डिडक्शन 2028 तक मान्य रहेंगे.

टिप और ओवरटाइम इनकम पर मिलेगी टैक्स छूट

कुछ अस्थायी टैक्स लाभ भी जोड़े गए हैं जैसे कि टिप इनकम और ओवरटाइम पर टैक्स डिडक्शन, यूएस में बनी कारों पर लिए गए लोन के ब्याज पर डिडक्शन आदि. 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक यदि $75,000 (या विवाहित जोड़ों के लिए $150,000) से कम आय अर्जित करते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त $6,000 की छूट मिलेगी. ये सभी लाभ 2028 के अंत तक लागू रहेंगे.

बॉर्डर फंडिंग और सोशल प्रोग्राम्स में कटौती

बिल में इमिग्रेशन एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए $45 अरब ICE (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) को आवंटित किए गए हैं—जिसमें डिटेंशन फैसिलिटीज, $14 अरब डिपोर्टेशन के लिए, और 2029 तक 10,000 नए एजेंटों की भर्ती शामिल है. साथ ही, $50 अरब से अधिक राशि नई बॉर्डर दीवारों के निर्माण में खर्च की जाएगी, जिसमें US-Mexico वॉल का विस्तार भी शामिल हो सकता है.

बिल की लागत को संतुलित करने के लिए मेडिकेड और SNAP जैसे सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में गहरी कटौती की गई है. साथ ही, इनके लिए सख्त वर्क रिक्वायरमेंट भी जोड़े गए हैं. सेंटर ऑन बजट एंड पॉलिसी प्रायरिटीज के मुताबिक, इन बदलावों से करीब 10.6 मिलियन लोग अपनी हेल्थकेयर सुविधा और लगभग 8 मिलियन लोग फूड सपोर्ट खो सकते हैं.

ग्रीन एनर्जी में कटौती और SALT डिडक्शन में बदलाव

जो बाइडेन प्रशासन के तहत शुरू की गई कई क्लीन एनर्जी टैक्स क्रेडिट्स को चरणबद्ध तरीके से समाप्त कर दिया जाएगा. इसमें इलेक्ट्रिक वाहनों और ऊर्जा-कुशल उपकरणों पर दी जाने वाली सब्सिडी भी शामिल है. हालांकि, पवन और सौर ऊर्जा परियोजनाओं पर प्रस्तावित टैक्स को अंतिम दौर में हटा दिया गया.

इसके साथ ही, SALT (स्टेट एंड लोकल टैक्स) डिडक्शन की सीमा $10,000 से बढ़ाकर $40,000 कर दी गई है, जो 2028 तक प्रभावी रहेगी.

कर्ज की सीमा बढ़ी, फायदा किन्हें मिलेगा?

यह बिल संघीय कर्ज सीमा को $5 ट्रिलियन तक बढ़ा देता है. कांग्रेसनल बजट ऑफिस का अनुमान है कि इससे 2034 तक अमेरिकी बजट घाटा $3.3 ट्रिलियन तक बढ़ जाएगा मुख्यतः टैक्स कट्स के कारण.

येल यूनिवर्सिटी के बजट लैब के अनुसार, यह बिल अमीर अमेरिकियों को अधिक लाभ देता है. उच्च आय वर्ग के लोग अपनी आय में 2.4% की वृद्धि देख सकते हैं, जबकि निम्न-आय वर्ग की आय में 2.5% तक की गिरावट हो सकती है मेडिकेड और SNAP में कटौती के कारण.

calender
04 July 2025, 08:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag