score Card

यूक्रेन के Operation Spider Web का जवाब रूस कब और कैसे देगा? क्रेमलिन ने किया बड़ा खुलासा

यूक्रेन ने 'ऑपरेशन स्पाइडर वेब' के तहत रूस के एयरबेस पर गुप्त ड्रोन हमला किया, जिससे 40 से अधिक रूसी बॉम्बर विमान नष्ट हो गए. इसके बाद ट्रंप और पुतिन के बीच 75 मिनट की बातचीत हुई. रूस ने पलटवार की चेतावनी दी है, जबकि अमेरिका की भूमिका पर अटकलें जारी हैं. स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में एक नया मोड़ तब आया जब यूक्रेन ने “ऑपरेशन स्पाइडर वेब” के तहत रूस के भीतर स्थित कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले किए. इस हमले में रूस के कई एयरबेस और लड़ाकू विमान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए. अब रूस ने चेतावनी दी है कि इस हमले का जवाब वह अपनी शर्तों पर देगा.

ट्रंप-पुतिन बातचीत से बढ़ा तनाव

ऑपरेशन स्पाइडर वेब के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच करीब 75 मिनट तक फोन पर चर्चा हुई. इस बातचीत में यूक्रेन के हमले और रूस की प्रतिक्रिया पर बात की गई. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर जानकारी देते हुए लिखा कि पुतिन ने इस हमले का कड़ा जवाब देने की बात कही है.

ट्रंप ने यह भी लिखा, “हमारी बातचीत अच्छी रही लेकिन इससे तत्काल कोई समाधान नहीं निकला. पुतिन ने जोर देकर कहा कि रूस के एयरबेस पर हुए हालिया हमले का जवाब देना जरूरी है.”

रूस ने हमले की रणनीति को बताया ‘गोपनीय’

क्रेमलिन ने एक बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया कि रूस कब और कैसे जवाब देगा, यह फैसला उसकी सेना और नेतृत्व ही करेंगे. रूसी अधिकारियों ने कहा कि वे यूक्रेन के इस हमले को गंभीरता से ले रहे हैं और उचित समय पर पलटवार किया जाएगा. रूसी सेना के प्रवक्ताओं के अनुसार, यह पलटवार “सटीक और निर्णायक” होगा.

यूक्रेन का ऑपरेशन स्पाइडर वेब

यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (एसबीयू) ने 1 जून को एक बड़े स्तर का ड्रोन हमला रूस के भीतर कई एयरबेसों पर किया. यह हमला पूरी तरह से गुप्त रूप से योजना बनाकर अंजाम दिया गया था, जिसे "ऑपरेशन स्पाइडर वेब" नाम दिया गया. इस हमले में 40 से अधिक रूसी बॉम्बर एयरक्राफ्ट को निशाना बनाया गया, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर कीव और अन्य यूक्रेनी शहरों पर हमलों के लिए होता था.

सूत्रों के मुताबिक, ये ड्रोन रूस के अंदर लॉन्च किए गए थे, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यूक्रेन अब अपनी कार्रवाई के दायरे को रूस की सीमाओं के भीतर भी बढ़ा रहा है.

आगे क्या?

रूस की चेतावनी और ट्रंप-पुतिन संवाद के बावजूद अभी तक कोई सीधी सैन्य प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है. अमेरिका की भूमिका को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन व्हाइट हाउस ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

calender
05 June 2025, 06:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag