score Card

शी जिनपिंग का खेल खत्म! साम्राज्य पर मंडरा रहा अमेरिका के सीक्रेट हथिया, कांप रहा चीन!  

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अमेरिका ने एक ऐसा सीक्रेट हथियार तैयार किया है, जिससे चीन की सत्ता हिल सकती है. यह कोई मिसाइल, पनडुब्बी, या आर्थिक प्रतिबंध नहीं, बल्कि एक कानूनी हमला है, जो शी जिनपिंग की सबसे बड़ी कमजोरी को दुनिया के सामने लाने वाला है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) पर अब एक बड़ा संकट मंडरा रहा है. अमेरिका के पास एक ऐसा सीक्रेट हथियार है, जिससे चीन की सत्ता हिल सकती है. यह कोई मिसाइल, पनडुब्बी या व्यापारिक प्रतिबंध नहीं, बल्कि एक कानूनी हथियार है, जिसने शी जिनपिंग और उनके अधिकारियों की रातों की नींद उड़ा दी है.  

अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित पब्लिक लॉ 117-263 का सेक्शन 6501 शी जिनपिंग और उनकी पूरी पार्टी के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है. इस कानून के तहत, CCP के टॉप नेताओं की संपत्ति, विदेशी बैंक खातों, व्यापारिक लेन-देन और भ्रष्टाचार की जांच कर उसे सार्वजनिक किया जाएगा.

चीन के नेता जो आम जनता को सादगी और बलिदान का पाठ पढ़ाते हैं, उनकी अपार संपत्ति और आलीशान जीवन दुनिया के सामने आ सकता है. आइए जानते हैं, कैसे यह कानून शी जिनपिंग के साम्राज्य को एक झटके में खत्म कर सकता है.  

शी जिनपिंग और CCP की संपत्ति की खुलेगी पोल!  

इस कानून के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को CCP के टॉप नेताओं की संपत्तियों और भ्रष्टाचार पर रिपोर्ट तैयार करनी थी. इसमें शी जिनपिंग, पोलित ब्यूरो, केंद्रीय समिति और अन्य उच्च अधिकारियों की विदेशों में जमा संपत्तियों की पूरी जानकारी शामिल होनी थी.  

रिपोर्ट में इन बातों का खुलासा होना था:  

- शी जिनपिंग और उनके करीबी अधिकारियों के विदेशी बैंक खाते  

- विदेशों में उनके नाम दर्ज संपत्तियां और व्यवसाय  

- उनके परिवार के सदस्यों को मिले ग्रीन कार्ड और अन्य सुविधाएं  

अगर यह रिपोर्ट सार्वजनिक होती है, तो चीन की जनता को पता चलेगा कि जिन नेताओं ने उनसे बलिदान और सादगी की उम्मीद की, वे खुद बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.  

CCP के लिए क्यों घातक साबित हो सकता है यह कानून?  

शी जिनपिंग के लिए यह कानून सबसे बड़ा सिरदर्द इसलिए है क्योंकि यह सीधे उनकी सत्ता की जड़ों पर हमला करता है. जब जनता को यह पता चलेगा कि CCP के शीर्ष नेता विदेशी संपत्तियों और करोड़ों की दौलत के मालिक हैं, तो चीन में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश भड़क सकता है.  

इतिहास में भी देखा गया है कि भ्रष्टाचार ने ही 1949 में नेशनलिस्ट पार्टी (कुओमिन्तांग) को सत्ता से बेदखल कर दिया था. उस समय माओ ज़ेदोंग की कम्युनिस्ट पार्टी ने सत्ता हथिया ली थी. अब अगर जनता को शी जिनपिंग की सच्चाई पता चलती है, तो कम्युनिस्ट पार्टी का पतन तय माना जा रहा है.

अमेरिका की रिपोर्ट ने क्यों बढ़ाई शी जिनपिंग की चिंता?  

2012 में ब्लूमबर्ग और न्यूयॉर्क टाइम्स ने CCP के नेताओं की संपत्तियों पर रिपोर्ट छापी थी, जिसमें शी जिनपिंग के रिश्तेदारों की करोड़ों की संपत्तियों का जिक्र था. इस रिपोर्ट के बाद चीन में हड़कंप मच गया था और मीडिया संस्थानों को झुकना पड़ा था. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. अमेरिकी खुफिया एजेंसियां, जिनका वार्षिक बजट 100 अरब डॉलर से ज्यादा है, एक छोटे न्यूज़ मीडिया हाउस से कहीं अधिक गहराई से जांच कर सकती हैं. अगर यह रिपोर्ट सामने आई, तो शी जिनपिंग के लिए स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा.

क्यों अभी तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हुई?  

23 दिसंबर 2023 तक यह रिपोर्ट सार्वजनिक होनी थी, लेकिन अभी तक इसे जारी नहीं किया गया है. हालांकि, अब अमेरिका में नई सरकार आ गई है और सेक्शन 6501 को आगे बढ़ाने वाले सीनेटर मार्को रुबियो अब विदेश मंत्री बन चुके हैं. इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप की चुनी हुई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड इस मामले में अधिक आक्रामक रुख अपना सकती हैं. शी जिनपिंग को डर है कि अगर यह रिपोर्ट जारी होती है, तो चीन में उनके खिलाफ माहौल और सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू हो सकते हैं. इससे न केवल CCP की पकड़ कमजोर पड़ेगी, बल्कि उनका पूरा शासन खतरे में आ सकता है.  

शी जिनपिंग का खेल खत्म?  

अमेरिका का यह कानूनी हथियार शी जिनपिंग और उनकी सरकार के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है. चीन की जनता, जो अब तक अपनी सरकार पर आंख मूंदकर भरोसा करती आई थी, अगर इस रिपोर्ट को देखती है तो एक बड़ा विद्रोह छिड़ सकता है. भ्रष्टाचार से सत्ता खोने की कहानियां इतिहास में कई बार दोहराई गई हैं. अगर यह रिपोर्ट सामने आती है, तो शी जिनपिंग और उनकी सरकार का भी वही हश्र हो सकता है, जो 1949 में नेशनलिस्ट पार्टी का हुआ था. अब सवाल यह है – क्या अमेरिका इस रिपोर्ट को जारी करेगा? और अगर हां, तो क्या यह CCP की सत्ता के अंत की शुरुआत होगी? 

calender
17 February 2025, 06:38 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag