score Card

थ्री डी मेहंदी डिजाइन से पाएं हाथों में शाही लुक, हर मौके के लिए हैं परफेक्ट ये डिजाइन

अगर आप भी अपनी बहन की शादी की रौनक में डूबी हुई हैं, तो मेहंदी का जादू तो बिखेरना ही पड़ेगा. दुल्हन की सबसे करीबी सहेली यानी बहन के हाथों पर मेहंदी कुछ ऐसी होनी चाहिए जो देखते ही लोगों से वाह-वाह करवा दे. न ज्यादा भारी, न ज्यादा सादा बस परफेक्ट यूनिक और सुपर गॉर्जियस.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

लाइफस्टाइल न्यूज: शादी हो या कोई खास फेस्टिवल, मेहंदी हर भारतीय महिला की खूबसूरती को दोगुना कर देती है. आजकल थ्री डी मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं, जो आपके हाथों को न सिर्फ सुंदर बल्कि रॉयल टच भी देते हैं. इन डिजाइनों की खासियत यह है कि इनमें उभरे हुए पैटर्न जैसे फूल, पत्तियां, मोर और जालीदार आकृतियां इतनी बारीकी से बनाई जाती हैं कि देखने वाले बस नजरें नहीं हटा पाते.

अगर आप इस बार कुछ नया और आकर्षक डिजाइन लगाना चाहती हैं, तो यहां दिए गए थ्री डी मेहंदी डिजाइनों को जरूर ट्राई करें. ये डिजाइन शादीशुदा महिलाओं से लेकर नई नवेली दुल्हनों तक के लिए परफेक्ट हैं.

 फूल और पत्तियों वाला थ्री डी मेहंदी डिजाइन

अगर आप पहली बार थ्री डी मेहंदी ट्राई कर रही हैं, तो फूलों और पत्तियों वाला यह डिजाइन आपके लिए एकदम सही रहेगा. इसमें बारीक फूलों को थ्री डी स्टाइल में उभारा गया है, जिससे मेहंदी का रंग भी ज्यादा गहरा आता है. खास बात यह है कि यह डिजाइन सुंदर होने के साथ लगाने में भी ज्यादा समय नहीं लेता.

 दुल्हनों के लिए भरे हाथों का डिजाइन

शादीशुदा महिलाओं या दुल्हनों के लिए यह डिजाइन एकदम परफेक्ट है. इसमें गमले, हाथी, कमल और मोर जैसे पारंपरिक पैटर्न शामिल हैं, जो इसे खास बनाते हैं. यह डिजाइन पूरे हाथ को खूबसूरती से कवर करता है और भरे हाथों की मेहंदी का एक शानदार उदाहरण है.

 गणेश आकृति वाला हाफ हैंड डिजाइन

अगर आप सिंपल और एलीगेंट मेहंदी लगाना पसंद करती हैं, तो हाफ हैंड डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. इसमें जालीदार पैटर्न के अंदर भगवान गणेश की आकृति बनाई गई है, जो इसे स्पिरिचुअल और आकर्षक लुक देती है. उंगलियों पर हल्के डिजाइन इसे और भी सुंदर बनाते हैं.

 हाथी और मोर वाला फुल हैंड डिजाइन

फुल हैंड मेहंदी पसंद करने वालों के लिए यह डिजाइन बेहद खूबसूरत है. इसमें कमल, हाथी और मोर का थ्री डी डिजाइन बनाया गया है, जो पारंपरिकता और आधुनिकता का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. यह डिजाइन हर दुल्हन के हाथों को शाही लुक देता है.

 गोल टिक्की स्टाइल थ्री डी मेहंदी

आजकल गोल टिक्की डिजाइन काफी पॉपुलर हो गया है. इसमें बीच में कमल का फूल बनाया जाता है और उसके चारों ओर थ्री डी डिजाइन उकेरे जाते हैं. कलाई पर भी कमल का थ्री डी पैटर्न इसे बेहद खूबसूरत बनाता है. यह डिजाइन त्यौहारों और खास मौकों के लिए बेस्ट है.

 दो मोर वाला आकर्षक डिजाइन

अगर आप कुछ यूनिक और एलिगेंट चाहती हैं, तो दो मोर वाला यह डिजाइन जरूर ट्राई करें. इसमें हाथों पर दो सुंदर मोर बनाए गए हैं, जिनके आसपास कमल और जालीदार थ्री डी पैटर्न दिए गए हैं. उंगलियों पर पत्तियों का हल्का डिजाइन इसे पूरी तरह कंप्लीट करता है.

calender
10 November 2025, 01:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag