score Card

तुझको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा...Propose Day पर इन शायरी की मदद से करें इश्क का इजहार

Propose Day सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि वो खास मौका है जब आप अपने दिल की बात बेझिझक कह सकते हैं. अगर आप भी अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं लेकिन शब्दों की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन शायरियां लेकर आए हैं. इन शेरों और अल्फाजों के जरिए आप अपने दिल की बात को और भी खूबसूरत अंदाज में कह सकते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Happy Propose Day Wishes: प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन इसे शब्दों में बयां करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. जब दिल की बात जुबां तक लाना मुश्किल हो जाए, तब शायरी सबसे बेहतरीन जरिया बन जाती है. अगर आप अपने खास इंसान को अपने जज्बातों का अहसास दिलाना चाहते हैं, तो इन खूबसूरत शायरियों की मदद से अपने इश्क का इजहार करें.

जब आपका प्यार हर लम्हा, हर सांस में बसा हो, तो ये शायरी आपके इश्क का सबसे खूबसूरत इजहार होगी. सच्ची मोहब्बत के लिए ये शायरी Propose Day को और भी रोमांटिक बना देगी. इन रोमांटिक और दिल छू लेने वाली शायरियों के साथ अपने प्यार का इजहार करें और अपने साथी को इस खास दिन पर स्पेशल फील कराएं!

Propose Day पर शायरी

ये कहना था उन से मोहब्बत है मुझ को
ये कहने में मुझ को ज़माने लगे हैं.

इश्क़ के इज़हार में हर-चंद रुस्वाई तो है
पर करूँ क्या अब तबीअत आप पर आई तो है.

तुझ से किस तरह मैं इज़हार-ए-तमन्ना करता
लफ़्ज़ सूझा तो मआ'नी ने बग़ावत कर दी.

तुझको देखा तो फिर किसी को नहीं देखा, 
चांद कहता रहा मैं चांद हूं, मैं चांद हूं.

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो, 
मैं गले लगाऊं और कहूं...सब कुछ.  

प्यार का पता नहीं जिंदगी हो तुम, 
जान का पता नहीं दिल की धड़कन हो तुम.

तुम्हारा ख्याल भी एक महक की तरह है, 
एक बार आ जाए, तो पूरा दिन मेरे जहन में रहता है.

इश्क़ है तो इश्क़ का इज़हार होना चाहिए
आप को चेहरे से भी बीमार होना चाहिए.

calender
08 February 2025, 08:59 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag